आखिर क्यों दिये की कालिख से दीवाली की रात लगाया जाता है काजल!


2023/11/13 09:07:25 IST

    इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसके साथ ही दिवाली की रात काजल बनाने की एक परंपरा है.

Credit: ________________________

    दिवाली की रात को काजल बनाना बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है.

Credit: ________________________

    इस दिन दीपक की ज्योत से काजल बनाई जाती है और फिर उसे आंखों में लगाया जाता है.

Credit: ________________________

    इस काजल को घर की अलमारी, तिजोरी पर भी लगाया जाता है.

Credit: ________________________

    ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और घर में सुख शांति बनी रहती है.

Credit: ________________________

    इसके अलावा इस काजल को लगाने के पीछे वैज्ञानिक महत्व भी है.

Credit: ________________________

    दिवाली के दिन प्रदूषण का ज्यादा होता है जिसका असर आंखों पर पड़ता है.

Credit: ________________________

    कई बार आंखों में जलन होने लगती है. ऐसे में काजल आंखों को प्रदूषण और ठंडी हवाओं से सुरक्षित रखता है.

Credit: ________________________

View More Web Stories