आखिर क्यों दिये की कालिख से दीवाली की रात लगाया जाता है काजल!
इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसके साथ ही दिवाली की रात काजल बनाने की एक परंपरा है.
Credit: ________________________
दिवाली की रात को काजल बनाना बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है.
Credit: ________________________
इस दिन दीपक की ज्योत से काजल बनाई जाती है और फिर उसे आंखों में लगाया जाता है.
Credit: ________________________
इस काजल को घर की अलमारी, तिजोरी पर भी लगाया जाता है.
Credit: ________________________
ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और घर में सुख शांति बनी रहती है.
Credit: ________________________
इसके अलावा इस काजल को लगाने के पीछे वैज्ञानिक महत्व भी है.
Credit: ________________________
दिवाली के दिन प्रदूषण का ज्यादा होता है जिसका असर आंखों पर पड़ता है.
Credit: ________________________
कई बार आंखों में जलन होने लगती है. ऐसे में काजल आंखों को प्रदूषण और ठंडी हवाओं से सुरक्षित रखता है.
Credit: ________________________
View More Web Stories