सफेद कपड़े में लगे जिद्दी दाग को कैसे छुड़ाएं? ये नुस्खा नहीं जादू है
Reepu Kumari
2025/07/06 14:27:32 IST
नींबू और नमक का इस्तेमाल करें
नींबू और नमक मिलाकर दाग पर रगड़ें. ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और कपड़े को नुकसान भी नहीं पहुंचाता.
Credit: Pinterestबेकिंग सोडा से करें जादू
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और दाग पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें, फिर हल्के हाथ से धो लें.
Credit: Pinterestहाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें सही इस्तेमाल
यह दाग हटाने के लिए बेहतरीन केमिकल है. 2 भाग पानी और 1 भाग हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाकर दाग पर स्प्रे करें और धो लें.
Credit: Pinterestडिशवॉश लिक्विड भी है कारगर
तेल या खाने के दाग पर डिशवॉश लिक्विड लगाएं. थोड़ी देर छोड़कर ब्रश से साफ करें, फिर पानी से धो लें.
Credit: Pinterestधूप में सुखाने से बढ़ेगी चमक
धुले हुए सफेद कपड़े को तेज धूप में सुखाने से उसका रंग और ज्यादा साफ और चमकदार नजर आता है.
Credit: Pinterestसिरका और पानी का आसान घोल
सिरका को पानी में मिलाकर कपड़े को भिगो दें. यह पुराने दाग और बदबू को भी खत्म कर देता है.
Credit: Pinterestठंडे पानी से धोएं दाग वाले कपड़े
दाग लगते ही तुरंत ठंडे पानी से धोएं. इससे दाग जमने नहीं पाएंगे और बाद में हटाना आसान हो जाएगा.
Credit: Pinterestदाग हटाते वक्त घिसें नहीं, सहलाएं
दाग पर ब्रश या कपड़े से रगड़ने के बजाय हल्के हाथ से सहलाएं, वरना कपड़ा खराब हो सकता है.
Credit: Pinterestसफेद कपड़े
सफेद कपड़े पहनना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन उन पर दाग लगने का डर हमेशा बना रहता है. अगर आप भी सफेद शर्ट या कुर्ते के जिद्दी दाग से परेशान हैं, तो ये 9 आसान घरेलू उपाय अपनाएं.
Credit: Pinterest