कब है प्रपोज डे और किस प्रेमी ने की थी इसकी शुरुआत
Gyanendra Tiwari
03 Feb 2024
वैलेंटाइन वीक
वैलेंटाइन वीक को लेकर प्रेमी बड़े उत्साहित है. खासकर वो लोग जो अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करने वाले हैं.
8 फरवरी को प्रपोज डे
इस बार 7 फरवरी को रोज डे तो 8 फरवरी को प्रपोज डे है. Propose Day के दिन बहुत से लोगों का प्रेम सफल होता है तो बहुत से लोगों का प्रेम असफल हो जाता.
प्रपोज डे
आइए जानते हैं कि कब प्रपोज डे की शुरुआत कब हुई थी और इसका किस्सा क्या है?
प्रपोज की कहानी
ऐसा माना जाता है कि साल1477 से प्रपोज वाली कहानी की शुरुआत हुई थी. इस साल ऑस्ट्रिया के आर्चड्यूक मैक्सिमिलियन ने अंगूठी देकर मैरी ऑफ बरगंडी को प्रपोज किया था.
प्रपोज की दूसरी कहानी
प्रपोज डे का एक दूसरा किस्सा साल 1816 से भी जुड़ा है. इस किस्से में वेल्स की प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज किया था.
प्रपोज डे की 2 कहानी
जब भी प्रपोज डे की बात होती है तो यही दो कहानियां सुनाई जाती है.
प्रपोज डे
कहा जाता है कि इन्हीं दो कहानियों के बाद वैलेंटाइन सप्ताह के दूसरे दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाने लगा था. वर्तमान समय में वैलेंटाइन वीक का प्रपोज डे बहुत ही अहम दिन माना जाता है.