India Daily Webstory

ये है सलमान खान की फिटनेस का राज, फॉलो करते हैं ये डाइट प्लान


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2023/12/28 17:32:48 IST
बेहद फिट हैं सलमान खान

बेहद फिट हैं सलमान खान

    सलमान खान 58 साल के हो चुके हैं. इसके बाद भी वे बेहद ही फिट नजर आते हैं. 

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
क्या है उनकी फिटनेस का राज ?

क्या है उनकी फिटनेस का राज ?

    सलमान खाने के जिम ट्रेनर रहे मनीष अडविलकर ने बताया है कि आखिरकार सलमान की फिटनेस का राज क्या है.

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
ये रूटीन करते हैं फॉलो

ये रूटीन करते हैं फॉलो

    सलमान खान फिट रहने के लिए एक खास रूटीन फॉलो करते हैं. वे हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करते हैं. 

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
करते हैं ये एक्सरसाइज

करते हैं ये एक्सरसाइज

    सलमान खान वेट मैनेजमेंट, कार्डियो और फंक्शनल एक्सरसाइज करते हैं. इसके साथ ही वे वेट ट्रेनिंग, कार्डियो आदि करते हैं. 

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
खूब पीते हैं पानी

खूब पीते हैं पानी

    भाईजान खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीते हैं.

India Daily
Credit: instagram/beingsalmankhan
नाश्ते में लेते हैं ये फूड्स

नाश्ते में लेते हैं ये फूड्स

    सलमान नाश्ते में चार अंड (सिर्फ सफेद हिस्सा) और लो फैट दूध लेते हैं. 

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
वर्कआउट से पहले लेते हैं ये ड्रिंक

वर्कआउट से पहले लेते हैं ये ड्रिंक

    वर्कआउट से पहले सलमान दो अंडों का सफेद हिस्सा और प्रोटीन शेक लेते हैं. 

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
 वर्क आउट के बाद लेते हैं ये डाइट

वर्क आउट के बाद लेते हैं ये डाइट

    सलमान वर्क आउट के बाद बादाम, ओट्स और प्रोटीन बार लेते हैं. 

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
ऐसा होता है लंच

ऐसा होता है लंच

    सलमान लंच में खूब सारा सलाद, नॉनवेज में फ्राइड फिश, मटन खा लेते हैं. 

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
ऐसा होता है डिनर

ऐसा होता है डिनर

    सलमान डिनर में सूप, चिकन या मछली और सब्जी खाते हैं. 

India Daily
Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
More Stories