ये है सलमान खान की फिटनेस का राज, फॉलो करते हैं ये डाइट प्लान


Mohit Tiwari
2023/12/28 17:32:48 IST

बेहद फिट हैं सलमान खान

    सलमान खान 58 साल के हो चुके हैं. इसके बाद भी वे बेहद ही फिट नजर आते हैं. 

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan

क्या है उनकी फिटनेस का राज ?

    सलमान खाने के जिम ट्रेनर रहे मनीष अडविलकर ने बताया है कि आखिरकार सलमान की फिटनेस का राज क्या है.

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan

ये रूटीन करते हैं फॉलो

    सलमान खान फिट रहने के लिए एक खास रूटीन फॉलो करते हैं. वे हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करते हैं. 

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan

करते हैं ये एक्सरसाइज

    सलमान खान वेट मैनेजमेंट, कार्डियो और फंक्शनल एक्सरसाइज करते हैं. इसके साथ ही वे वेट ट्रेनिंग, कार्डियो आदि करते हैं. 

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan

खूब पीते हैं पानी

    भाईजान खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीते हैं.

Credit: instagram/beingsalmankhan

नाश्ते में लेते हैं ये फूड्स

    सलमान नाश्ते में चार अंड (सिर्फ सफेद हिस्सा) और लो फैट दूध लेते हैं. 

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan

वर्कआउट से पहले लेते हैं ये ड्रिंक

    वर्कआउट से पहले सलमान दो अंडों का सफेद हिस्सा और प्रोटीन शेक लेते हैं. 

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan

वर्क आउट के बाद लेते हैं ये डाइट

    सलमान वर्क आउट के बाद बादाम, ओट्स और प्रोटीन बार लेते हैं. 

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan

ऐसा होता है लंच

    सलमान लंच में खूब सारा सलाद, नॉनवेज में फ्राइड फिश, मटन खा लेते हैं. 

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan

ऐसा होता है डिनर

    सलमान डिनर में सूप, चिकन या मछली और सब्जी खाते हैं. 

Credit: INSTAGRAM/beingsalmankhan
More Stories