India Daily Webstory

स्किन और बालों की हर समस्या को दूर कर नेचुरल ग्लो देंगी ये पत्तियां


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/02/29 14:15:08 IST
चेहरे पर आता है निखार

चेहरे पर आता है निखार

    इन पत्तियों का इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आता है. ये पत्तियां नेचुरल ग्लो देने में सहायक होती हैं.

India Daily
Credit: freepik
कौन सी हैं यह पत्तियां?

कौन सी हैं यह पत्तियां?

    इनका नाम करी पत्ती हैं. करी पत्तियां हेल्थ के साथ ही स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होती हैं.

India Daily
Credit: google
कील और मुंहासों की समस्या होती है दूर

कील और मुंहासों की समस्या होती है दूर

    आप करी पत्ते के पेस्ट में हल्दी और गुलाब जल मिलाकर स्किन पर लगा सकते हैं. इससे कील और मुंहासों की समस्या दूर होती है.

India Daily
Credit: freepik
इंफेक्शन से मिलता है छुटकारा

इंफेक्शन से मिलता है छुटकारा

    करी पत्ते में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इस कारण यह स्किन इंफेक्शन से छुटकारा दिलाता है.

India Daily
Credit: freepik
दाग-धब्बे मिटाए

दाग-धब्बे मिटाए

    दाग और धब्बों से छुटकारा करी पत्तों को पीसकर इसमें गुलाबजल मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं.

India Daily
Credit: freepik
बालों का झड़ना होता है कम

बालों का झड़ना होता है कम

    करी पत्तों का पानी में उबालकर इस पानी से बालों को धोएं. इससे बालों का झड़ना कम होता है.

India Daily
Credit: pexels
डैंड्रफ से मिलता है निजात

डैंड्रफ से मिलता है निजात

    किसी नेचुरल तेल में करी पत्ता डालकर पका लें. इसके बाद इससे बालों की मालिश करें. इस प्रक्रिया से डैंड्रफ की समस्या नहीं रहती है.

India Daily
Credit: freepik
ऑयली स्किन से मिलता है छुटकारा

ऑयली स्किन से मिलता है छुटकारा

    करी पत्ते को पीसकर इसमें हल्दी मिलाकर स्किन पर लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है.

India Daily
Credit: freepik
एंटी एजिंग

एंटी एजिंग

    करी पत्ते में मैंगनीज और जिंक व विटामिन B पाया जाता है. इस कारण यह बढ़ती उम्र के लक्षणों का कम करता है.

India Daily
Credit: freepik
More Stories