
ट्रेंड में हैं लड़कों के ये यूनिक नाम, सुनते ही सब कहेंगे WOW!
India Daily Live
2024/06/05 15:02:13 IST

मायरा
आप अपने बेबी गर्ल को 'मायरा' नाम दे सकती हैं. इस नाम का अर्थ प्रिय या बढ़िया होता है.
Credit: Pinterest
मिवान
अपने बच्चे को यूनिक नाम देना चाहती हैं तो 'मिवान' नाम सबसे बेस्ट हो सकता है. इस नाम का मतलब परमेश्वर के सूर्य की किरणों होता है.
Credit: Pinterest
मेहूल
अगर अपने बच्चे का नाम बारिश को लेकर रखना चाहते हैं तो 'मेहूल' नाम के बारे में जरूर सोचें. इस नाम का मतलब बारिश होता है.
Credit: Pinterest
मिरांश
'मिरांश' नाम का मतलब सागर का छोटे का हिस्सा होता है. अपने बेबी बॉय को यह प्यारा नाम दे सकते हैं.
Credit: Pinterest
मीरान
यूनिक नामों में से एक 'मीरान' नाम का मतलब लीडर होता है. आप चाहें तो अपने बच्चे का यह सुंदर नाम रख सकते हैं.
Credit: Pinterest
मैरव
मैरव नाम सभी को पसंद आता है. इस नाम के लोग पर्वत मेरु के जन्मे होता है.
Credit: Pinterest
माहिर
'माहिर' नाम का मतलब एक्सपर्ट होता है. यह रखने से आपके बच्चे के जीवन पर भी शानदार असर पड़ेगा.
Credit: Pinterest
मिशाय
मिशाय नाम सुंदर नामों में से एक है. इस नाम का मतलब वेरिएंट ऑफ मिशेल होता है
Credit: Pinterest
मनन
अगर आप अपने बच्चे को कोई छोटा नाम देना चाहते हैं तो 'मनन' नाम रख सकते हैं. इस नाम का मतलब सोचना या विचार करना होता है.
Credit: Pinterest