वर्क स्ट्रेस ने क्या आपको रखा है जकड़? तो फॉलों करें ये टिप्स
Princy Sharma
2025/05/12 13:47:13 IST
काम का बोझ
आजकल हर किसी की जिंदगी में काम का बोझ बढ़ता जा रहा है. मीटिंग्स, ईमेल्स, डेडलाइन्स, और ऑफिस कॉल्स की कोई कमी नहीं है.
Credit: Pinterestसेहत को नुकसान
ऐसे में स्ट्रेस होना आम बात है, लेकिन अगर यह रोज का हिस्सा बन जाए, तो ये आपकी सेहत और मन दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है.
Credit: Pinterestटिप्स
आइए जानते हैं ऐसे असरदार टिप्स जो आपको वर्क स्ट्रेस से छुटकारा दिला सकते हैं.
Credit: Pinterestपहचानिए कि स्ट्रेस कब हो रहा है
कई बार हमें खुद नहीं पता चलता कि हम स्ट्रेस में हैं. अगर आप दिन के अंत में थकान, चिड़चिड़ापन या नेगेटिव सोच महसूस करते हैं, तो यह संकेत है कि आपको तनाव हो रहा है.
Credit: Pinterestअपने स्ट्रेस की वजह लिखिए
जब भी कोई चीज आपको परेशान करे, उसे एक डायरी में नोट करें. यह समझने में मदद करेगा कि किस वजह से तनाव हो रहा है. जैसे ऑफिस का माहौल, ज्यादा शोर या लंबा ट्रैवल टाइम.
Credit: Pinterestथोड़ा समय खुद के लिए निकालें
काम के बीच में 5-10 मिनट का ब्रेक लें. कोई हल्का-फुल्का वीडियो देखें या अपना पसंदीदा गाना सुनें. ये छोटे ब्रेक आपको रिचार्ज कर सकते हैं.
Credit: Pinterestटाइम मैनेजमेंट को सुधारिए
हर हफ्ते की शुरुआत में टास्क की लिस्ट बनाएं और उन्हें जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता दें. बोरिंग या कठिन काम पहले निपटाएं ताकि बाकी दिन हल्का लगे.
Credit: Pinterestनेगेटिव सोच पर कंट्रोल रखें
हर बात को दिल पर न लें. अगर बॉस ने हाय नहीं कहा, तो इसका मतलब यह नहीं कि वे नाराज हैं. हर सिचुएशन को पॉजिटिव नजरिए से देखने की आदत डालें.
Credit: Pinterestअपनों से सपोर्ट लें
परिवार और दोस्तों से बात करें. अगर ऑफिस का हफ्ता बहुत टफ हो, तो किसी दोस्त या पड़ोसी से मदद मांगे. जैसे बच्चों को स्कूल छोड़ने की जिम्मेदारी देना.
Credit: Pinterest