India Daily Webstory

1 मिनट में पाएं जिद्दी मक्खियों से छुटकारा


Abhiranjan Kumar
Abhiranjan Kumar
2023/07/02 23:30:36 IST

जिद्दी होती हैं मक्खियां

    भले ही यह मच्छर या अन्य कीटों की तरह काटती न हो लेकिन इसके हाथ पैर में करोड़ों बैक्टीरिया लगे होते हैं, जिससे फूड प्वाइजनिंग, आंखों में इंफेक्शन, टाइफाइड बुखार जैसे बीमारियों के होने का खतरा होता है.

India Daily

जानें उपाय

    आइये आपको बताते हैं कुछ देसी नुस्खे, जिनसे जिद्दी मक्खियों से मिलेगा छुटकारा.

India Daily

नेप्थलीन है कारगर

    यूं तो सब जानते हैं कि नेप्थलीन की गोलियां दीमक और फंगस को दूर रखने में काम आती हैं लेकिन इसका इस्तेमाल मक्खियां भगाने में भी किया जा सकता है.

India Daily

DIY स्प्रे

    नेप्थलीन की 4 से 5 गोलियों को पीसकर उनमें विनेगर मिला लें. इन्हें पूरी तरह गर्म करें और फिर मिश्रण को ठंडा कर स्प्रे बोतल में भर लें.

India Daily

लाल मिर्च का इस्तेमाल

    नेप्थलीन की गोलियों के अलावा लाल मिर्च पाउडर भी काम आ सकता है. लाल मिर्च या नीम या फिर तुलसी के पाउडर का स्प्रे काफी कारगर है.

India Daily

कैसे बनाएं

    इसे बनाने के लिए 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर को पानी में घोलकर खिड़कियों और दरवाजों के आसपास छिड़क सकते हैं.

India Daily

नींबू और नमक

    इसके अलावा नमक और नींबू का घोल भी मक्खियों को घर से भगाने में कारगर साबित होता है.

India Daily

सफाई है जरुरी

    हालांकि, इन सारें उपाय से ज्यादा जरुरी है कि आप अपने घर के डस्टबिन और जूठे बर्तनों को इक्ट्ठा न होने दें. इन्हें नियमित रुप से साफ करना भी जरुरी है

India Daily
More Stories