भले ही यह मच्छर या अन्य कीटों की तरह काटती न हो लेकिन इसके हाथ पैर में करोड़ों बैक्टीरिया लगे होते हैं, जिससे फूड प्वाइजनिंग, आंखों में इंफेक्शन, टाइफाइड बुखार जैसे बीमारियों के होने का खतरा होता है.
जानें उपाय
आइये आपको बताते हैं कुछ देसी नुस्खे, जिनसे जिद्दी मक्खियों से मिलेगा छुटकारा.
नेप्थलीन है कारगर
यूं तो सब जानते हैं कि नेप्थलीन की गोलियां दीमक और फंगस को दूर रखने में काम आती हैं लेकिन इसका इस्तेमाल मक्खियां भगाने में भी किया जा सकता है.
DIY स्प्रे
नेप्थलीन की 4 से 5 गोलियों को पीसकर उनमें विनेगर मिला लें. इन्हें पूरी तरह गर्म करें और फिर मिश्रण को ठंडा कर स्प्रे बोतल में भर लें.
लाल मिर्च का इस्तेमाल
नेप्थलीन की गोलियों के अलावा लाल मिर्च पाउडर भी काम आ सकता है. लाल मिर्च या नीम या फिर तुलसी के पाउडर का स्प्रे काफी कारगर है.
कैसे बनाएं
इसे बनाने के लिए 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर को पानी में घोलकर खिड़कियों और दरवाजों के आसपास छिड़क सकते हैं.
नींबू और नमक
इसके अलावा नमक और नींबू का घोल भी मक्खियों को घर से भगाने में कारगर साबित होता है.
सफाई है जरुरी
हालांकि, इन सारें उपाय से ज्यादा जरुरी है कि आप अपने घर के डस्टबिन और जूठे बर्तनों को इक्ट्ठा न होने दें. इन्हें नियमित रुप से साफ करना भी जरुरी है