
चेहरे के लिए लाभकारी हैं ये 7 ड्रिंक, आज ही पीएं.
Manish Pandey
2023/07/13 18:40:09 IST

सात घरेलू डिटॉक्स ड्रिंक
साफ और चमकती त्वचा के लिए यहां सात घरेलू डिटॉक्स ड्रिंक हैं.

त्वचा संबंधी समस्याएं
खराब आंत आपको कई त्वचा संबंधी समस्याएं दे सकता है.

विटामिन सी
विटामिन सी हमारी बॉडी के लिए काफी अच्छी होता है इसके लिए हम संतरा, कीवी और अनन्नास का जूस पी सकते हैं.

हल्दी ड्रिंक
हल्दी ड्रिंक है सबसे अच्छा ऑप्शन, गर्म पानी में हल्दी को मिलाकर इसका सेवन करें.

तरबूज का जूस
तरबूज का जूस आपके चेहरे के लिए लाभकारी हैं.

खीरे और नींबू का पानी
खीरे और नींबू का पानी बॉडी को साफ करेगा.

नारियल का पानी
नारियल का पानी चेहरे के लिए रामबाण साबित होता हैं.

मेथी के दाने का पानी
मेथी के दाने का पानी शरीर से गंदगी निकालता है.