सर्दी में भी रहेंगे फिट, ये 6 फूड हैं सुपरहिट
Sagar Bhardwaj
2024/11/07 18:48:38 IST
शकरकंद
शकरकंद विटामिन A और C से भरपूर होता है. यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है और पाचन तंत्र तो मजबूत करता है.
Credit: X शकरकंद
यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है और आपके पेट और गले के लिए भी रामबाण है.
Credit: Xसेब
सेब फाइबर से भरपूर होता है. पाचन तंत्र और हृदय के लिए यह एक शानदार फल है.
Credit: Xसेब
इसमें फ्लावोनॉइड्स पाया जाता है तो तनाव और सूजन का दुश्मन है.
Credit: Xअनार
अनार में सूजनरोधी गुण पाए जाते है और यह गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने में सहायक होता है.
Credit: Xबंद गोभी
बंद गोभी काफी स्वादिष्ट और हेल्दी होती है. इसमें विटामिन K पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूती देता है.
Credit: Xअखरोट
अखरोट में तनाव और दिल संबंधी बीमारियों से लड़ने के गुण होते हैं.
Credit: Xकद्दू
कद्दू एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है. यह आंखों के लिए बेहद लाभदाय है और रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है.
Credit: Xकद्दू
यह फाइबर से भरपूर होता है और इसलिए पाचन क्रिया को मजबूत करता है.
Credit: X