ये हैं दुनिया के 9 सबसे छोटे पक्षी


Reepu Kumari
2024/11/29 21:55:45 IST

मधुमक्खी हमिंगबर्ड (5.5 सेमी/1.95 ग्राम)

    मधुमक्खी हमिंगबर्ड की लंबाई मात्र 5.5 सेमी होती है (नर की तुलना में मादाएं थोड़ी बड़ी होती हैं, लगभग 6.1 सेमी).

Credit: Pinterest

एस्मेराल्डास वुडस्टार (6.4 सेमी)

    यह पक्षी भी हमिंगबर्ड की ही एक प्रजाति है. यह केवल पश्चिमी इक्वाडोर के तट पर ही पाया जाता है.

Credit: Pinterest

कैलिओप हमिंगबर्ड (7 सेमी/2 ग्राम)

    यह संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा का सबसे छोटा देशी पक्षी है.

Credit: Pinterest

कोस्टा का हमिंगबर्ड (7.6 सेमी/3.05 ग्राम)

    वे दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको में पाए जा सकते हैं. इस प्रजाति के नरों की टोपी और गला चमकीले बैंगनी रंग का होता है.

Credit: Pinterest

पीली-चोंच वाला फ्लावरपेकर (8 सेमी/4 ग्राम)

    यह पक्षी भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है. यह पक्षी पौधों को परागित करता है, पराग को फूल से फूल तक ले जाता है, और बीज के फैलाव में सहायता करता है.

Credit: Pinterest

वीबिल (8 सेमी/6 ग्राम)

    यह भूरे और पीले रंग का पक्षी ऑस्ट्रेलिया का सबसे छोटा पक्षी है.

Credit: Pinterest

केप पेंडुलिन टिट (8 सेमी/8 ग्राम)

    यह दक्षिणी अफ्रीका में पाया जाता है. यह मकड़ी के जाले, भेड़ के ऊन और पौधों के रेशों जैसी नरम सामग्रियों से बनाए गए घोंसलों के लिए जाना जाता है.

Credit: Pinterest

गोल्डक्रेस्ट (9 सेमी/5.7 ग्राम)

    ब्रिटेन के इस सबसे छोटे पक्षी को यूरोपीय लोककथाओं में 'पक्षियों का राजा' कहा जाता है.

Credit: Pinterest

कॉमन फायरक्रेस्ट (9.3 सेमी/5.5 ग्राम)

    उनकी आंखों पर काली पट्टी और भौंह पर सफेद सुपरसिलियम या पट्टी होती है.

Credit: Pinterest
More Stories