अगर आपका पार्टनर अचानक से आपके बजाए, अपने दोस्तों या ऑफिस के काम में या फिर घर के काम में रहकर बिताना पसंद करने लगे तो यह एक संकेत है कि आपके रिश्ते में दूरी आ रही है.
कमियां निकालना
अगर आपका साथी बात- बात पर आपको टोकने लगे और काम में कमियां निकालने लगे, तो यह आपसी रिश्तों में दूरी के संकेत हो सकते हैं.
इंटिमेट नहीं होना
आपका पार्टनर न तो आपके साथ रोमांटिक होने की इच्छा रखता है और न ही फिलिंग बताने का प्रयास करते हैं.
बातें छिपाना
आपके जीवनसाथी आपसे अपने दिल की बात या फ्यूचर प्लानिंग्स शेयर नहीं करते. इतना ही नहीं पूछने या उस बारे में बात करने से भी बचते हैं.
झगड़ा भी बंद
आपके बीच किसी मुद्दे को लेकर डिस्कशन, बहस या बातचीत लगभग बंद हो चुकी है.
आपकी लाइफ में इंट्रेस्ट नहीं
वो आपकी लाइफ से पूरी तरह बेफिक्र रहते हैं. आप कब, क्या और कैसे करती हैं उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं होती है.
नो कॉल, नो मैसेज
जहां आप दोनों पहले घंटों तक बातें किया करते थे, अब पूरे दिन न तो कोई कॉल आता है और ना ही मैसेज.
दोस्तों से दूरी
अगर आपका पार्टनर आपके रिश्तेदारों और दोस्तों में दिलचस्पी नहीं दिखाता तो समझ लिजिए आपके रिश्ते में भी दूरी आ रही सकती है.