नवरात्रि व्रत के 9 दिन बनाएं ये टेस्टी डिशेज, खाते ही आ जाएगा मजा!


Princy Sharma
2025/09/19 15:34:44 IST

नवरात्रि

    नवरात्रि के नौ दिन व्रत रखते समय यह ध्यान देना जरूर है कि सेहत का भी ख्याल रखा जाए. चलिए जानते हैं कुछ खास रेसिपी के बारे में.

Credit: Pinterest

साबूदाना खिचड़ी

    व्रत में साबूदाना खिचड़ी खाना बेस्ट ऑप्शन है. यह डिश खाने से पेट भरता है और साथ-साथ तुरंत एनर्जी भी मिलती है.

Credit: Pinterest

लौकी का रायता

    आप चाहें तो व्रत में खाने के साथ लौकी का रायता भी पी सकते हैं. दही और भुने जीरे का तड़का लगाने से स्वाद और भी बढ़ जाता है.

Credit: Pinterest

मखाने की खीर

    व्रत के दौरान मीठे में कुछ खाना है तो मखाने की खीर बेस्ट है. यह डिश खाने से स्वाद के साथ-साथ शरीर को ठंडक भी देती है.

Credit: Pinterest

साबूदाना के वड़े

    आमतौर पर लोग व्रत में साबूदाना के वड़े खाते हैं. यह अंदर से सॉफ्ट और बाहर से क्रिस्पी होते हैं.

Credit: Pinterest

आलू की टिक्की

    आप व्रत में आलू की टिक्की भी खा सकते हैं. इसे बनाने के लिए सिंघाड़े के आटे का इस्तेमाल करें. यह बाहर से कुरकुरी और अंदर से मुलायम होती है.

Credit: Pinterest

राजगिरा आटे का पराठा

    राजगिरा आटे का पराठा सेहत के बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप आलू या अरबी की सब्जी के साथ खा सकते हैं.

Credit: Pinterest

सिंघाड़े का चीला

    सिंघाड़े आटे का चीला काफी टेस्टी और हेल्दी होता है. इसे दही या हरी चटनी के साथ खाने से स्वाद और भी बढ़ जाता है.

Credit: Pinterest
More Stories