शरद पूर्णिमा पर खीर नहीं खाई तो नहीं मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे


Km Jaya
2025/10/06 14:21:49 IST

शरद पूर्णिमा की खीर क्यों है खास?

    शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर चांदनी में रखने की परंपरा है. इसे खाने से धार्मिक और सेहत से जुड़े फायदे मिलते हैं.

Credit: Pinterest

अमृत से भरपूर खीर

    मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से अमृत बरसाते हैं. चांदनी में रखी खीर में अमृत के गुण समा जाते हैं.

Credit: Pinterest

भगवान श्रीकृष्ण का महारास

    धार्मिक कथाओं के अनुसार, इस दिन द्वापर युग में श्रीकृष्ण ने महारास किया था. उसी दिन चंद्रमा ने अमृत वर्षा की थी.

Credit: Pinterest

मां लक्ष्मी को प्रिय भोग

    शरद पूर्णिमा मां लक्ष्मी का जन्मोत्सव है. इस दिन उन्हें खीर का भोग लगाने से आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Credit: Pinterest

पाचन तंत्र को मजबूत बनाए

    खीर हल्की और सुपाच्य होती है. दूध और चावल कब्ज और अपच जैसी समस्याओं को दूर रखते हैं.

Credit: Pinterest

रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि

    खीर में डाले जाने वाले मेवे और केसर शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं और बीमारियों से बचाते हैं.

Credit: Pinterest

तुरंत ऊर्जा का स्रोत

    दूध, चावल और चीनी खीर को हाई एनर्जी फूड बनाते हैं, जो तुरंत ताकत और ग्लूकोज देता है.

Credit: Pinterest

त्वचा और बालों के लिए लाभकारी

    दूध और मेवे त्वचा को ग्लोइंग और निखार देने का काम करते हैं.मेवों में मौजूद विटामिन और ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों को झड़ने से बचाते हैं और मजबूती देते हैं.

Credit: Pinterest

मानसिक तनाव से राहत

    दूध में मौजूद ट्रिप्टोफैन और केसर मूड को बेहतर करते हैं और अवसाद को कम करते हैं.

Credit: Pinterest

संपूर्ण स्वास्थ्य का वरदान

    शरद पूर्णिमा की खीर न सिर्फ धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा को संतुलन भी देती है.

Credit: Pinterest
More Stories