शरद पूर्णिमा पर खीर नहीं खाई तो नहीं मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे
Km Jaya
2025/10/06 14:21:49 IST
शरद पूर्णिमा की खीर क्यों है खास?
शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर चांदनी में रखने की परंपरा है. इसे खाने से धार्मिक और सेहत से जुड़े फायदे मिलते हैं.
Credit: Pinterestअमृत से भरपूर खीर
मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से अमृत बरसाते हैं. चांदनी में रखी खीर में अमृत के गुण समा जाते हैं.
Credit: Pinterestभगवान श्रीकृष्ण का महारास
धार्मिक कथाओं के अनुसार, इस दिन द्वापर युग में श्रीकृष्ण ने महारास किया था. उसी दिन चंद्रमा ने अमृत वर्षा की थी.
Credit: Pinterestमां लक्ष्मी को प्रिय भोग
शरद पूर्णिमा मां लक्ष्मी का जन्मोत्सव है. इस दिन उन्हें खीर का भोग लगाने से आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Credit: Pinterestपाचन तंत्र को मजबूत बनाए
खीर हल्की और सुपाच्य होती है. दूध और चावल कब्ज और अपच जैसी समस्याओं को दूर रखते हैं.
Credit: Pinterestरोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
खीर में डाले जाने वाले मेवे और केसर शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं और बीमारियों से बचाते हैं.
Credit: Pinterestतुरंत ऊर्जा का स्रोत
दूध, चावल और चीनी खीर को हाई एनर्जी फूड बनाते हैं, जो तुरंत ताकत और ग्लूकोज देता है.
Credit: Pinterestत्वचा और बालों के लिए लाभकारी
दूध और मेवे त्वचा को ग्लोइंग और निखार देने का काम करते हैं.मेवों में मौजूद विटामिन और ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों को झड़ने से बचाते हैं और मजबूती देते हैं.
Credit: Pinterestमानसिक तनाव से राहत
दूध में मौजूद ट्रिप्टोफैन और केसर मूड को बेहतर करते हैं और अवसाद को कम करते हैं.
Credit: Pinterestसंपूर्ण स्वास्थ्य का वरदान
शरद पूर्णिमा की खीर न सिर्फ धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा को संतुलन भी देती है.
Credit: Pinterest