गणतंत्र दिवस पर स्कूल में इन देशभक्ति के गानों पर करें परफॉर्म


Princy Sharma
12 Jan 2026

गणतंत्र दिवस

    क्या आपका बच्चा गणतंत्र दिवस पर स्कूल में परफॉर्म कर रहा है और गाना चुनने में कंफ्यूजन हो रही है?

गाना

    अगर हां, तो यहां कुछ गणतंत्र दिवस को लेकर देशभक्ति के कुछ गाने के ऑप्शंस दिए हैं.

ऐ मेरे वतन

    ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भरलो पानी...गाना लता मंगेशकर ने गाया था. यह गाना गणतंत्र दिवस के लिए परफेक्ट है.

संदेशे आते हैं

    फिल्म बॉर्डर का गाना 'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' स्कूल परफॉर्मेंस के लिए चुन सकते हैं.

ऐ वतन वतन मेरे

    आलिया भट्ट की फ्लिम राजी का गाना 'ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू' पर स्कूल में आप डांस या सिंगिंग के तौर पर प्रेजेंट कर सकते हैं.

मेरा रंग दे

    'मेरा रंग दे बसंती चोला, माये रंग दे बसंती चोला' द लीजेंड ऑफ भगत सिंह का गाना है.

वंदे मातरम

    बंकिम चंद्र चटर्जी की कविता 'वंदे मातरम' गणतंत्र दिवस पर स्कूल परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट है.

छोड़ो कल की बातें

    फिल्म हम हिंदुस्तानी का 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी' को भी गणतंत्र दिवस के लिए चुन सकते हैं.

नन्हा मुत्रा राही हूं

    'नन्हा मुत्रा राही हूं, देश का सिपाही हूं' गाना सन ऑफ इंडिया का है.

More Stories