दिल्ली में इन जगहों पर विजिट कर गणतंत्र दिवस को बनाए खास


Princy Sharma
2025/01/25 07:29:11 IST

गणतंत्र दिवस का महत्व

    26 जनवरी का दिन बच्चों और युवाओं को भारत के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का खास अवसर है. इस दिन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि और लोकतंत्र को सलामी दी जाती है.  

Credit: Pinterest

देशभक्ति और उत्सव

    इस मौके पर ध्वजारोहण, देशभक्ति के गीत और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाते हैं.

Credit: Pinterest

घूमने का अवसर

    ऐसे में गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक और प्रेरणादायक जगहों पर घूमने जा सकते हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली में मौजूद इन खास जगहों के बारे में.

Credit: Pinterest

कुतुब मीनार  

    कुतुब मीनार, दिल्ली का इतिहास बताने वाला यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. 72.5 मीटर ऊंचा यह मीनार लाल और बफ पत्थरों से बना है. इसकी बेस की चौड़ाई 14.32 मीटर और टॉप पर सिर्फ 2.75 मीटर है.

Credit: Pinterest

इंडिया गेट  

    यह 42 मीटर ऊंचा 'आर्क-डे-ट्रायम्फ' जैसा स्मारक प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए 70,000 भारतीय सैनिकों की याद में बना है.  इसमें 13,516 सैनिकों के नाम अंकित हैं.

Credit: Pinterest

हुमायूं का मकबरा

    हुमायूं का मकबरा 16वीं सदी का यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है.  मुगल वास्तुकला का शानदार उदाहरण यह मकबरा सम्राट हुमायूं की अंतिम resting place है. इसे घेरने वाले बगीचे इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं.

Credit: Pinterest

सफदरजंग का मकबरा

     दिल्ली में मौजूद सफदरजंग का मकबरा बहुत सुंदर है. यह 1753-54 में अवध के नवाब सफदरजंग के लिए बनवाया गया था. यह हुमायूं के मकबरे की तरह बना है लेकिन उससे छोटा है. 

Credit: Pinterest

राष्ट्रपति भवन

    330 एकड़ में फैला यह भव्य भवन राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. इसे सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने डिजाइन किया था. इसका निर्माण 1929 में पूरा हुआ.  

Credit: Pinterest

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर

    स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भारतीय संस्कृति और वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होने का खिताब मिला है. यह 6 नवंबर 2005 को उद्घाटित हुआ था.

Credit: Pinterest
More Stories