फेफड़ों में जमा पटाखों का धुएं को निकाने के नेचुरल उपाय,जानें


Km Jaya
2025/10/21 15:17:58 IST

दिवाली के बाद फेफड़ों की सफाई जरूरी क्यों है?

    पटाखों का धुआं, वाहन प्रदूषण और धूल फेफड़ों में सूजन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत पैदा करते हैं. इसलिए प्रदूषण के बाद फेफड़ों को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स करना बेहद जरूरी है.

Credit: Pinterest

अदरक और हल्दी से सूजन पर काबू

    अदरक और हल्दी में सूजन कम करने वाले तत्व होते हैं जो बलगम निकालने में मदद करते हैं. सुबह खाली पेट अदरक-हल्दी वाला पानी पीना लाभकारी है.

Credit: Pinterest

लहसुन से मिले संक्रमण से सुरक्षा1)

    लहसुन में मौजूद एलिसिन फेफड़ों को संक्रमण से बचाता है और सांस की नलियों को साफ रखता है. इसे कच्चा या दूध में उबालकर सेवन किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

तुलसी की चाय या काढ़ा पिएं

    तुलसी फेफड़ों में जमा कफ को बाहर निकालने में मदद करती है. तुलसी की चाय या काढ़ा सुबह और रात को पीना फेफड़ों की सफाई के लिए उत्तम उपाय है.

Credit: Pinterest

विटामिन C से बढ़ाएं इम्यूनिटी

    नींबू, संतरा और आंवला जैसे फलों में मौजूद विटामिन C शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.

Credit: Pinterest

हल्दी-शहद वाला गुनगुना पानी

    गुनगुने पानी में हल्दी और शहद मिलाकर रोज पीने से फेफड़ों की सफाई होती है और सांस लेना आसान बनता है.

Credit: Pinterest

भाप लें और हर्बल चाय पिएं

    नीलगिरी तेल या कपूर वाली भाप लेने से कफ ढीला होता है. तुलसी, मुलेठी और अदरक की हर्बल चाय गले की खराश और खांसी में राहत देती है.

Credit: Pinterest

खूब पानी और सूप का सेवन करें

    पर्याप्त पानी पीने से फेफड़ों से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं. साथ ही नारियल पानी और सूप शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और बलगम कम करते हैं.

Credit: Pinterest

प्राणायाम और गहरी सांस के व्यायाम

    अनुलोम-विलोम, कपालभाति और भस्त्रिका जैसे प्राणायाम फेफड़ों की क्षमता बढ़ाते हैं और प्रदूषण से हुए नुकसान को कम करते हैं.

Credit: Pinterest

स्वस्थ दिनचर्या और सावधानी जरूरी

    सुबह प्रदूषण वाले समय बाहर निकलने से बचें. पौष्टिक आहार लें और हर दिन कम से कम 8 घंटे की नींद पूरी करें ताकि शरीर खुद को रिपेयर कर सके.

Credit: Pinterest
More Stories