हर इंसान को कुछ समय अकेले में खुद से बात करने और रिचार्ज होने की ज़रूरत होती है. जब कोई पार्टनर हर वक्त साथ रहने की जिद करता है, तो यह दूसरे को थका सकता है.
Credit: Pinterest
2. लगातार केयर करना हो सकता है ओवरलोड
हर छोटी चीज पर ध्यान देना, बार-बार हाल पूछना या चेक करना ओवर लव की निशानी हो सकती है. इससे पार्टनर को महसूस हो सकता है कि उसे खुद के फैसले लेने की आज़ादी नहीं है.
Credit: Pinterest
3. पर्सनल स्पेस की कमी से आती है घुटन
हर किसी की एक अपनी दुनिया होती है दोस्तों का समय, खुद के शौक और निजी सोच. अगर प्यार के नाम पर ये सब छीना जाए, तो रिश्ता बंधन लगने लगता है.
Credit: Pinterest
4. हर बात में दखल से आती है चिढ़
कभी-कभी बहुत ज़्यादा प्यार इस रूप में आता है कि हर फैसले में पार्टनर की राय ज़रूरी समझी जाती है. ये सामने वाले को ‘कंट्रोल’ किए जाने जैसा लग सकता है.
Credit: Pinterest
5. बार-बार कॉल और मैसेज कर के जताना प्यार
बहुत लोग सोचते हैं कि हर घंटे कॉल या मैसेज करना प्यार है, लेकिन इससे सामने वाला इरिटेट हो सकता है और खुद को बंधा हुआ महसूस कर सकता है.
Credit: Pinterest
6. संवाद से बचाव, प्यार का दुश्मन
अगर पार्टनर कुछ वक्त अकेला रहना चाहता है, तो इसका मतलब है वो थका हुआ है या सोच में है. इसे ‘प्यार में कमी’ समझना और सवाल उठाना गलत है.
Credit: Pinterest
7. अपनी पहचान खो बैठता है रिश्ता
बहुत ज्यादा जुड़ाव कभी-कभी एक पार्टनर को उसकी पहचान भुला देता है. वो खुद को सिर्फ रिश्ते का हिस्सा मानने लगता है, जो कि खतरनाक हो सकता है.
Credit: Pinterest
8. प्यार में जगह देना भी एक तरह का प्यार
जब आप अपने पार्टनर को उसकी आज़ादी देते हैं, तो वह आपको और ज़्यादा इज्जत देने लगता है. भरोसे की नींव तभी मजबूत होती है जब प्यार में स्पेस हो.
Credit: Pinterest
9. रिश्ते को सांस लेने दें
जैसे इंसान को सांस लेने की ज़रूरत होती है, वैसे ही रिश्ते को भी स्पेस चाहिए होता है. ज्यादा पास आने से दम घुट सकता है, लेकिन सही दूरी से रिश्ता और मजबूत होता है.