लग्जरी वर्ल्ड में भारतीय टच देख आप भी रह जाएंगे दंग


Shanu Sharma
11 Jan 2026

भारत का फैशन

    बाहरी कंपनी भारतीय सामानों में थोड़ा बदलाव कर इसे विशाल तरीके से पेश करती रही है. दुनिया में ऐसे कई चीजें हैं जो भारत के लिए आम है लेकिन बाहर में उसे ब्रांड ने अपना कर एक नया फैशन क्रिएट किया है.

चाय की खुशबू को बोतल में बंद

    प्राडा ने भारत में सबसे ज्यादा पिए जाने वाले चाय को पूरी दुनिया के सामने अलग तरीके से पेश किया है. इलायची, चंदन और चाय लट्टे की महक वाला ये परफ्यूम करीब 17,000 रुपये का है.

झोला अब लग्ज़री आइटम?

    सामान्य भारतीय झोला, जिसमें हम सब्ज़ी-टिफिन ढोते हैं उसे जापानी ब्रांड Puebco ने इसे इंडियन सुविनयर बैग नाम दिया है. Nordstrom पर यह 4,000 रुपये में बिक रहा है.

कोल्हापुरी चप्पल का हाई-फैशन वर्जन

    प्राडा ने 2025 में कोल्हापुरी चप्पलों से इंस्पायर्ड सैंडल लॉन्च किए. बाद में ब्रांड ने भारतीय कारीगरों से हाथ मिलाया और मेड इन इंडिया कलेक्शन भी लाया. जिसकी कीमत 1 लाख से 1.2 लाख रुपये तक है.

ऑटो-रिक्शा अब हैंडबैग बन गया!

    लुई वुइटन ने 2025 में मिनी ऑटो-रिक्शा शेप का बैग पेश किया. जिसकी कीमत 6.90 लाख रुपये बताई. लोगों ने कहा कि इससे एक असली ऑटो खरीदा जा सकता है.

बासमती चावल की बोरी वाला कोट!

    एक वेस्टर्न डिज़ाइनर ने रॉयल बासमती चावल की बोरी को फैशन कोट में बदल दिया. वही ग्राफिक्स, वही टेक्सचर लेकिन नई कीमत 1.6 लाख रुपये रखी गई.

हवाई चप्पलें भी लग्ज़री!

    बालेंसियागा ने साधारण फ्लिप-फ्लॉप जैसी चप्पलें लॉन्च कीं. भारतीय बाजार के साधारण चप्पल में थोड़ा सा चेंज कर के इसकी कीमत 75,000 से 90,000 रुपये तक रखी गई.

More Stories