मानसून में आपका घर रहेगा चकाचक! अपनाएं ये 9 आसान टिप्स
Reepu Kumari
2025/06/20 12:39:46 IST
1. दरवाजों और खिड़कियों की सीलिंग चेक करें
बारिश का पानी घर में घुसने से रोकने के लिए दरवाजों और खिड़कियों की रबर सीलिंग को चेक करें. अगर कहीं से लीकेज हो रही हो तो तुरंत रिपेयर करवाएं.
Credit: Pinterest2. मैट्स और डोरमैट्स का करें सही इस्तेमाल
भीगे पैरों से गंदगी घर में न आए, इसके लिए एंट्री पॉइंट पर वॉटर-एब्जॉर्बिंग डोरमैट्स जरूर रखें. इन्हें समय-समय पर धोते रहें.
Credit: Pinterest 3. फर्नीचर को दीवार से थोड़ा दूर रखें
नमी से बचाने के लिए फर्नीचर को दीवार से थोड़ा हटाकर रखें ताकि हवा पास हो और फंगस न लगे.
Credit: Pinterest4. फ्रेशनर और नेचुरल डिओडोराइज़र का करें इस्तेमाल
बरसात में घर में अजीब सी गंध आने लगती है. इसके लिए लैवेंडर या नींबू की खुशबू वाले रूम फ्रेशनर का प्रयोग करें.
Credit: Pinterest5. फ्लोर को सूखा और साफ रखें
नमी से फिसलने का खतरा रहता है, इसलिए फर्श को बार-बार पोछें और सूखा रखें.
Credit: Pinterest6. कपड़ों को सही तरीके से सुखाएं
मानसून में कपड़े जल्दी नहीं सूखते, इसलिए उन्हें वेंटिलेटेड जगह पर टांगें और फोल्ड करने से पहले पूरी तरह सुखा लें.
Credit: Pinterest7. दीवारों की पुताई या वॉटरप्रूफिंग कराएं
अगर आपके घर की दीवारों में सीलन या फंगस की समस्या है तो मानसून से पहले ही पेंटिंग या वॉटरप्रूफ कोटिंग करवा लें.
Credit: Pinterest8. किचन और बाथरूम की सफाई पर खास ध्यान दें
नमी से इन इलाकों में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. क्लीनिंग एजेंट और फिनायल का उपयोग करें.
Credit: Pinterest9. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नमी से बचाएं
नमी से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ता है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को सूखे स्थान पर रखें और जरूरत हो तो सिलिका जेल पैकets का इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterest