गर्मियों में इन लोगों के लिए 'जहर' है आम! हो सकते हैं ये नुकसान


Antima Pal
2025/04/15 18:10:35 IST

सबके फेवरेट होते है आम

    इस फल को हर कोई खाना पसंद करता है.

Credit: social media

हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है आम

    लेकिन आम हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता है.

Credit: social media

कुछ लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक

    जी हां आपको बता दें कि कई परिस्थिति में आम का सेवन सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.

Credit: social media

पोटैशियम की मात्रा होती है ज्यादा

    किडनी के मरीजों के लिए आम खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इसमें पोटैशियम होता है.

Credit: social media

ओवरवेट लोगों के लिए है नुकसानदायक

    अगर आप ओवरवेट है तो भी आम को ज्यादा मात्रा में न खाएं, क्योंकि आम में कैलोरी और शुगर होता है.

Credit: Social Media

एलर्जी की हो सकती है समस्या

    आम खाने से कुछ लोगों एलर्जी हो सकती है.

Credit: social media

पेट से जुड़ी समस्या से हो सकता है सामना

    कुछ लोगों को आम खाने से पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.

Credit: social media

हीट स्ट्रोक का हो सकता है खतरा

    गर्मियों में अगर आपको हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है तो आम खाना आपकी सेहत के लिए 'जहर' का काम करेगा.

Credit: social media
More Stories