कहीं आम खाने से तो नहीं हो रहे चेहरे पर पिंपल्स? जाने सच
Babli Rautela
2025/05/28 15:30:34 IST
पोषक तत्वों से भरपूर आम
आम में विटामिन ए, सी, ई, बी6, बी9, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.
Credit: Social Mediaआम की गर्म तासीर
आम की तासीर गर्म होती है. ज्यादा खाने से शरीर का तापमान बढ़ सकता है, जिससे कुछ लोगों को पिंपल्स हो सकते हैं.
Credit: Social Mediaपिंपल्स से बचने का तरीका
आम को 1-2 घंटे पानी में भिगोकर खाएं. दिन में 1-2 आम खाना काफी है. तली-भुनी चीजों के साथ इसे खाने से बचें.
Credit: Social Mediaआंखों के लिए फायदेमंद
आम में विटामिन ए होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाता है और ड्राई आईज की समस्या को कम करता है.
Credit: Social Mediaपाचन तंत्र को रखे दुरुस्त
आम में फाइबर और एंजाइम्स पाचन को बेहतर बनाते हैं. यह कब्ज और अपच से राहत देता है.
Credit: Social Mediaइम्यूनिटी बढ़ाए
विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आम रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है.
Credit: Social Mediaखून की कमी दूर करे
आम में आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाता है और एनीमिया से बचाव करता है.
Credit: Social Mediaसीमित मात्रा में खाएं
आम के फायदे पाने के लिए इसे संतुलित मात्रा में खाएं, ताकि पिंपल्स की चिंता न रहे.
Credit: Social Mediaस्वाद और सेहत का मिश्रण
आम न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है, बशर्ते इसे सही तरीके से खाया जाए.
Credit: Social Media