मकर संक्रांति के दिन बनाएं टेस्टी गजक, यहां देखें रेसिपी
Princy Sharma
2025/01/05 13:50:28 IST
मकर संक्रांति
मकर संक्रांति के दिन तिल-गुड़ की गजक बनाना एक परंपरा है. इस दिन तिल और गुड़ का सेवन शुभ माना जाता है. चलिए जानते हैं तिल-गुड़ की मदद से आप गजक कैसे बना सकते हैं
Credit: Pinterestसामग्री
गजक बनाने के लिए आपको सफेद तिल - 1 कप , गुड़ - 1 कप, घी - 1 बड़ा चम्मच और इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच जैसी सामग्री की जरूरत होगी.
Credit: Pinterestतिल भूनना
सबसे पहले एक कढ़ाई में तिल डालें और धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. फिर तिल को अलग रखकर ठंडा होने दें.
Credit: Pinterestगुड़ की चाशनी
उसी कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच घी डालें. फिर उसमें कटा हुआ गुड़ और 1/4 कप पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
Credit: Pinterestचाशनी की जांच
जब गुड़ पूरी तरह पिघलकर गाढ़ी चाशनी बन जाए, तो चाशनी की कुछ बूंदें पानी में डालें. अगर ये सख्त होकर टूट जाए तो चाशनी तैयार है.
Credit: Pinterestतिल और इलायची
अब तैयार चाशनी में भुने हुए तिल डालें. फिर इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
Credit: Pinterestसतह तैयार करें
एक चिकनी सतह पर थोड़ा घी लगाएं और तिल-गुड़ का मिश्रण गर्मा-गर्म उस पर फैलाएं.
Credit: Pinterestगजक
बेलन से मिश्रण को चपटा करके समान मोटाई में बेल लें. मिश्रण थोड़ा ठंडा होने पर उसे चाकू से मनचाहे आकार में काट लें.
Credit: Pinterestठंडा करें
गजक को पूरी तरह ठंडा होने दें ताकि वह सख्त हो जाए. फिर उसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करके मकर संक्रांति पर आनंद लें.
Credit: Pinterest