अकेलापन है बेहद खतरनाक...15 सिगरेट के बराबर
Gyanendra Tiwari
2023/11/17 13:22:24 IST
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अकेलेपन को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता घोषित किया है.
अकेलेपन के चलते व्यक्ति का जो मोरल डाउन होता है वो 15 सिगरेट पीने के बराबर होता है.
अकेलेपन के गंभीर समस्या को देखते हुए WHO ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय आयोग घोषित किया है.
इस अंतरराष्ट्रीय आयोग को अमेरिका के जनरल सर्जन डॉ. विवेक मुर्थी और अफ्रीकी संघ के चिडो मपेम्बा लीड करेंगे. इनके साथ कई वकीलों और डॉक्टरों की टीम होगी.
अकेलेपन की समस्या कोरोना काल के बाद ज्यादा घातक हो गई. अकेलापन लोगों को मेंटली बीमार कर रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए बनाया गया आयोग तीन सालों के लिए चलाया जाएगा.
अकेलेपन के चलते हार्ट स्ट्रोक का खतरा 30 फीसदी तक बढ़ जाता है. जब कोई इंसान कलह से जूझ रहा होता तो अकेलापन उसे और कमजोर कर देता है.