अकेलापन है बेहद खतरनाक...15 सिगरेट के बराबर


2023/11/17 13:22:24 IST

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अकेलेपन को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता घोषित किया है.

Credit: _____________________

    अकेलेपन के चलते व्यक्ति का जो मोरल डाउन होता है वो 15 सिगरेट पीने के बराबर होता है.

Credit: _____________________

    अकेलेपन के गंभीर समस्या को देखते हुए WHO ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय आयोग घोषित किया है.

Credit: _____________________

    इस अंतरराष्ट्रीय आयोग को अमेरिका के जनरल सर्जन डॉ. विवेक मुर्थी और अफ्रीकी संघ के चिडो मपेम्बा लीड करेंगे. इनके साथ कई वकीलों और डॉक्टरों की टीम होगी.

Credit: _____________________

    अकेलेपन की समस्या कोरोना काल के बाद ज्यादा घातक हो गई. अकेलापन लोगों को मेंटली बीमार कर रहा है.

Credit: _____________________

    विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए बनाया गया आयोग तीन सालों के लिए चलाया जाएगा.

Credit: _____________________

    अकेलेपन के चलते हार्ट स्ट्रोक का खतरा 30 फीसदी तक बढ़ जाता है. जब कोई इंसान कलह से जूझ रहा होता तो अकेलापन उसे और कमजोर कर देता है. 

Credit: _____________________

View More Web Stories