टैनिंग से बचने के लिए दिन में इतने में बार लगाएं सनस्क्रीन!


India Daily Live
2024/09/21 14:37:28 IST

धूप

    धूप की वजह से स्किन डार्क हो जाती है और सनबर्न या टैनिंग की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.

Credit: Pinterest

सनबर्न

    सनबर्न और टैनिंग की समस्या को कम करने के लिए लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. यह सूरज की बुरी किरणों से बचाने में मदद करता है.

Credit: Pinterest

सनस्क्रीन

    एक्सपर्ट बताते हैं कि केवल गर्मी में ही नहीं बल्कि सभी मौसम में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है.

Credit: Pinterest

दिन में एक बार

    कुछ लोगों का लगता है कि दिन में सिर्फ एक बार सनस्क्रीन लगाने से काम हो जाएगा, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है.

Credit: Pinterest

कब लगाएं सनस्क्रीन

    एक्सपर्ट के मुताबिक शाम होने तक हर 3-4 घंटे में सनस्क्रीन लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी स्किन डैमेज नहीं होती है.

Credit: Pinterest

एसपीएफ

    बाजार से सनस्क्रीन खरीदते समय सही SPF सेलेक्ट करें. 30 से लेकर 50 SPF तक दिन के लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

Credit: Pinterest

स्किन टाइप देखकर चुनें

    सनस्क्रीन जेल, स्प्रे, क्रीम, बटर, स्टिक और ऑयल फॉर्मेट में मिलती है. ऐसे नें सनस्क्रीन चुनते समय स्किन टाइप का ध्यान रखें.

Credit: Pinterest

फेस वॉश

    अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो आधे घंटे पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इसके अलावा चेहरा धोने के बाद भी सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए.

Credit: Pinterest

वाटर रेसिस्टेंट सनस्क्रीन

    उमस वाली गर्मी के दौरान आप वॉटर रेसिस्टेंट सनस्क्रीन बेस्ट साबित हो सकती है.

Credit: Pinterest
More Stories