साड़ी पर बन, सूट पर चोटी...करवा चौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स
Babli Rautela
2025/10/10 09:15:47 IST
हाफ ओपन हेयर
अगर हेयर स्टाइलिंग में समय नहीं लगाना चाहतीं, तो हाफ ओपन हेयर में हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें. यह देगा आपको सॉफ्ट और ग्लैमरस लुक.
Credit: Pinterestरोज से सजाया मैसी बन
मैसी बन बनाना आसान है. बालों को लूज जूड़े में बांधें और गुलाब के फूलों से सजाएं. यह लुक देगा आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी वाइब.
Credit: Pinterestस्लीक बन
सिल्क साड़ी के साथ स्लीक बन बनाएं. बालों को स्मूद बन में बांधकर गजरे से सजाएं. यह लुक देगा रॉयल और एलिगेंट टच.
Credit: Pinterestक्लासिक बन
क्लासिक बन के साथ ट्विस्टेड फ्रंट लुक ट्राई करें. साड़ी के साथ यह हेयर स्टाइल देगा आपको क्लासी और स्टाइलिश अंदाज.
Credit: Pinterestलूज बन
समय की कमी है? लूज बन आपका सबसे अच्छा साथी है. यह हेयर स्टाइल सूट और साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगता है और मिनटों में तैयार हो जाता है.
Credit: Pinterestगोटे वाली चोटी
साड़ी या लहंगे के साथ गोटे वाली चोटी बनाएं. बस एक साधारण चोटी बनाकर उसमें रंग-बिरंगे गोटे लपेटें. यह स्टाइल देगा आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिश्रण.
Credit: Pinterestझरना ब्रेड
झरना ब्रेड एक खूबसूरत और नाजुक हेयर स्टाइल है. यह खुले बालों में लहराता लुक देता है, जो सूट और साड़ी दोनों के साथ कमाल का लगता है.
Credit: Pinterestफ्रेंच ब्रेड के साथ ओपन हेयर
फ्रेंच ब्रेड फिर से ट्रेंड में है. सामने से फ्रेंच ब्रेड बनाएं और बाकी बाल खुले छोड़ें. यह शॉर्ट हेयर वाली महिलाओं के लिए शानदार ऑप्शन है.
Credit: Pinterestसाइड ब्रेड
साइड ब्रेड बनाकर आप अपने लुक में बोहो टच जोड़ सकती हैं. इसे लहंगे, साड़ी या अनारकली के साथ पेयर करें, यह देगा यूनिक और आकर्षक लुक.
Credit: Pinterest