साड़ी पर बन, सूट पर चोटी...करवा चौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स


Babli Rautela
10 Oct 2025

हाफ ओपन हेयर

    अगर हेयर स्टाइलिंग में समय नहीं लगाना चाहतीं, तो हाफ ओपन हेयर में हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें. यह देगा आपको सॉफ्ट और ग्लैमरस लुक.

रोज से सजाया मैसी बन

    मैसी बन बनाना आसान है. बालों को लूज जूड़े में बांधें और गुलाब के फूलों से सजाएं. यह लुक देगा आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी वाइब.

स्लीक बन

    सिल्क साड़ी के साथ स्लीक बन बनाएं. बालों को स्मूद बन में बांधकर गजरे से सजाएं. यह लुक देगा रॉयल और एलिगेंट टच.

क्लासिक बन

    क्लासिक बन के साथ ट्विस्टेड फ्रंट लुक ट्राई करें. साड़ी के साथ यह हेयर स्टाइल देगा आपको क्लासी और स्टाइलिश अंदाज.

लूज बन

    समय की कमी है? लूज बन आपका सबसे अच्छा साथी है. यह हेयर स्टाइल सूट और साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगता है और मिनटों में तैयार हो जाता है.

गोटे वाली चोटी

    साड़ी या लहंगे के साथ गोटे वाली चोटी बनाएं. बस एक साधारण चोटी बनाकर उसमें रंग-बिरंगे गोटे लपेटें. यह स्टाइल देगा आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिश्रण.

झरना ब्रेड

    झरना ब्रेड एक खूबसूरत और नाजुक हेयर स्टाइल है. यह खुले बालों में लहराता लुक देता है, जो सूट और साड़ी दोनों के साथ कमाल का लगता है.

फ्रेंच ब्रेड के साथ ओपन हेयर

    फ्रेंच ब्रेड फिर से ट्रेंड में है. सामने से फ्रेंच ब्रेड बनाएं और बाकी बाल खुले छोड़ें. यह शॉर्ट हेयर वाली महिलाओं के लिए शानदार ऑप्शन है.

साइड ब्रेड

    साइड ब्रेड बनाकर आप अपने लुक में बोहो टच जोड़ सकती हैं. इसे लहंगे, साड़ी या अनारकली के साथ पेयर करें, यह देगा यूनिक और आकर्षक लुक.

More Stories