अगर खाना खाने के बाद आपको भारीपन, गैस, या थकान महसूस होती है, तो इसका कारण सिर्फ आपकी डाइट नहीं बल्कि आपकी बैठने की आदत और शरीर की गति भी हो सकती है.
Credit: Pinterest
योगासन
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, योगासन न केवल पाचन सुधारते हैं, बल्कि मूड, एनर्जी और इम्यूनिटी को भी बेहतर बनाते हैं. चलिए जानते हैं 5 योगासन पाचन जो आपके पाचन को दुरुस्त करने में मदद करते हैं.
Credit: Pinterest
उष्ट्रासन
यह आसन पेट के सामने वाले हिस्से को स्ट्रेच करता है और कमर के नीचे दबाव बनाता है. इसके साथ पेट की मांसपेशियां टोन होती हैं और सांस गहरी होती है, जिससे पाचन सुधरता है.
Credit: Pinterest
परिवृत्त त्रिकोणासन
यह आसन लीवर, पैंक्रियास और आंतों को एक्टिव करता है. साथ में शरीर से toxins बाहर निकलते हैं और पाचन की गति बढ़ती है.
Credit: Pinterest
वज्रासन
वज्रासन खाना खाने के बाद किया जाने वाला एकमात्र सुरक्षित आसन है. इससे पेट और आंतों में ब्लड फ्लो बेहतर होता है. गैस, एसिडिटी और भारीपन को सिर्फ 10 मिनट में दूर किया जा सकता है.
Credit: Pinterest
बालासन
बालासन योगासन करने से पेट की मांसपेशियों को ढील मिलकी है और मानसिक तनाव भी कम होता है.
Credit: Pinterest
मालासन
मालासन आपके पेट को हल्का दबाव देती है और हिप्स को खोलती है. इससे कब्ज में राहत मिलती है और मल त्याग सुचारु होता है.