ठंड में बिना रूम हीटर ही घर रहेगा गर्म, सर्दियों में अपनाएं ये 8 घरेलू उपाय


Reepu Kumari
2025/10/29 14:42:18 IST

मोटे पर्दे लगाएं

    खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे पर्दे लगाने से ठंडी हवा अंदर नहीं आ पाती. इ

Credit: Pinterest

कालीन और रग्स बिछाएं

    फर्श पर कालीन या रग्स बिछाने से पैरों में ठंडक नहीं लगती.

Credit: Pinterest

सूरज की रोशनी का सही इस्तेमाल

    दिन के समय खिड़कियां खोलें ताकि सूरज की किरणें अंदर आएं. प्राकृतिक धूप कमरे को गर्म करती है और इससे ठंडक काफी हद तक कम होती है. शाम होते ही पर्दे बंद कर दें ताकि गर्मी अंदर बनी रहे.

Credit: Pinterest

गर्म कपड़े

    रूम हीटर की बजाय गर्म कपड़े पहनना एक बेहतर विकल्प है.

Credit: Pinterest

क्या रसोई और बाथरूम के दरवाजे बंद रखने चाहिए?

    हां, घर के उन हिस्सों के दरवाजे बंद रखें जहां से ठंडी हवा आती है. इससे गर्म हवा कमरे में बनी रहती है और तापमान संतुलित रहता है.

Credit: Pinterest

मोमबत्तियों से भी कमरे को गर्म किया जा सकता है?

    कमरे में दो-तीन मोमबत्तियां जलाने से हल्की गर्मी और रोशनी दोनों मिलती हैं.

Credit: Pinterest

क्या घर की लाइट्स बदलने से फर्क पड़ता है?

    एलईडी बल्ब की जगह इनकैंडेसेंट बल्ब इस्तेमाल करें, जो थोड़ी गर्मी पैदा करते हैं. इससे कमरे का वातावरण हल्का गर्म महसूस होता है.

Credit: Pinterest

क्या गर्म पानी से भरी बोतल उपयोगी है?

    रात में सोने से पहले गर्म पानी की बोतल या ग्लास को बिस्तर में रखें. यह बिस्तर को गर्म रखती है और ठंड में आरामदायक नींद आती है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories