इन तरीकों से करें असली है या नकली हल्दी की पहचान


Km Jaya
11 Jan 2026

हल्दी हमारी रसोई की शान

    हल्दी हर भारतीय रसोई का जरूरी मसाला है और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.

मिलावट का बढ़ता खतरा

    आज के समय में बाजार में मिलावटी हल्दी आसानी से मिल जाती है, जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है.

हल्दी की गांठ से पहचान

    असली हल्दी की गांठ हाथ पर रगड़ने से गहरा रंग छोड़ती है जो आसानी से नहीं जाता.

साबुन टेस्ट अपनाएं

    अगर हल्दी रगड़ने के बाद साबुन से धोने पर रंग तुरंत छूट जाए तो हल्दी नकली हो सकती है.

चेहरे पर लगाकर जांच

    असली हल्दी चेहरे पर लगाने से रंग नहीं छोड़ती, जबकि नकली हल्दी चेहरा पीला कर सकती है.

हल्दी पाउडर की पहचान

    असली हल्दी पाउडर हथेली पर रगड़ने से पूरी तरह त्वचा में समा जाता है.

मिलावटी हल्दी के नुकसान

    नकली हल्दी खाने से पेट दर्द, गैस और उलटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

लिवर और किडनी पर असर

    लंबे समय तक मिलावटी हल्दी का सेवन लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है.

खरीदते समय सावधानी जरूरी

    हमेशा भरोसेमंद दुकान से ही हल्दी खरीदें और घर पर जांच जरूर करें.

More Stories