दांतों-मसूड़ों की सड़न से हैं परेशान तो आज ही फॉलो करें ये टिप्स


2023/11/19 21:08:13 IST

    इसलिए दांतों की केयर करना बेहद जरूरी है.

Credit: ______________________________

    लापरवाही बरतने पर आपके दातों और मसूड़ों में सड़न पैदा होने लगती है.

Credit: ______________________________

    जिसके बाद मुंह से दुर्गंध आने लगती है.

Credit: ______________________________

    हमारी टिप्स की मदद से आप अपने दांतों और मसूड़ों को मजबूत और हेल्दी बना सकते हैं.

Credit: ______________________________

सही डाइट सबसे जरूरी

    सही डाइट लेने से दांतों और मसूड़ों के लिए जरूरी कैल्शियम और फास्फोरस मिलता है.

Credit: ______________________________

    डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स, पत्तेदार सब्जियां और नट्स को शामिल करें और चीनी और एसिडिक फूड्स को अवॉयड करें.

Credit: ______________________________

ओरल हाइजीन

    चमकदार दांत के लिए ओरल हाइजीन का ख्याल रखें. मसूड़ों की मजबूती के लिए दिन में दो बार ब्रश करें.

Credit: ______________________________

फ्लोराइड प्रोडक्ट्स

    दांत और मसूड़ों के लिए फ्लोराइड वाले प्रोडक्ट बहुत जरूरी माने जाते हैं. यह मिनरल दांतों के इनेमल को मजबूत बनाता है.

Credit: ______________________________

    फ्लोराइड दांतों को डैमेज होने से बचाता है. इसलिए फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट और माउथवॉश का इस्तेमाल करें.

Credit: ______________________________

    हमारी किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Credit: ______________________________

View More Web Stories