भारत की वो 6 जगहें जहां अनोखे अंदाज में मनाई जाती है होली


Princy Sharma
11 Mar 2025

होली

    भारत के सभी राज्यों में अलग अलग तरह से होली मनाई जाती है. कुछ जगह लठमार होली खेली जाती है जो कुछ जगहों पर फूलों की होली खेली जाती है.

अनोखा अंदाज

    चलिए उन जगहों के बारे में जहां अनोखे अंदाज में होली का त्योहार मनाया जाता है.

रंग पंचमी

    महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में असली रंग-गुलाल होलिका दहन के पांच दिन बाद, रंग पंचमी पर होता है.

मंजल कुली

    केरल में, होली मंजल कुली के साथ धूप, समुद्र तट पर होती है जहाँ लोग एक-दूसरे को हल्दी के पानी में भिगोते हैं. कुडुम्बी समुदाय द्वारा आयोजित, यह त्यौहार होली को एक सुनहरा रंग देता है, जिसमें पारंपरिक संगीत और डांस होता है. 

हुरंगा

    हुरंगा होली उत्तर प्रदेश के बलदेव गांव में मनाई जाती है. मथुरा के पास दाऊजी मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में पुरुष और महिलाएं रंग-बिरंगे कुश्ती मैच में भाग लेते हैं. महिलाएं पुरुषों का पीछा करती हैं, उनके कपड़े फाड़ती हैं और फिर उन पर रंग डालती हैं.

शिग्मो

    गोवा की होली का वर्जन शिग्मो के दौरान लोक प्रदर्शन, सड़क पर परेड, बड़ी झांकियां निकाली जाती हैं. इस दौरान  पारंपरिक गोवा नृत्य और संगीत भी करते हैं.

फूलों वाली होली

    फूलों वाली होली उत्तर प्रदेश के वृंदावन में खेली जाती है. फूलों वाली होली में रंगों की जगह फूलों की पंखुड़ियां होती हैं, जो उत्सव को बॉलीवुड के किसी ड्रीम सीक्वेंस जैसा बना देती हैं.

लट्ठमार होली

    लट्ठमार होली उत्तर प्रदेश के बरसाना और नंदगांव में खेली जाती है. हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित इस परंपरा में बरसाना की महिलाएं लट्ठ (बांस की छड़ियां) चलाती हैं, जबकि नंदगांव के पुरुष उन्हें चकमा देने की कोशिश करते हैं.

More Stories