
सोडा बेचने वाले ने बनाई 1,700 करोड़ रुपये की कंपनी
Priya Singh
2023/12/11 21:26:30 IST

वाडीलाल आइसक्रीम
वाडीलाल आइसक्रीम के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इस ब्रांड को काफी दिन हो गए है और लोग अब इसी पर भरोसा भी करते हैं.

देश की सबसे बड़ी और पुरानी आइसक्रीम कंपनी
वाडीलाल देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी आइसक्रीम कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत गुजरात से 1907 में हुई थी और अब तक इस पर लोग भरोसा कर रहे हैं.

वाडीलाल गांधी के साथ शुरुआत
इस कंपनी की शुरुआत वाडीलाल गांधी के साथ शुरू हुई.

हाथ से चलने वाली स्वदेशी आइसक्रीम मशीन
जब यह कंपनी शुरू हुई थी उस वक्त आइसक्रीम बनाने के लिए हाथ से चलने वाली स्वदेशी आइसक्रीम मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था

200 से अधिक फ्लेवर उपलब्ध
आज इस ब्रांड में 200 से भी अधिक फ्लेवर की आइसक्रीम मिलती है.

बड़ी मात्रा में फैला बिजनेस
इसका बिजनेस भी काफी बड़ी मात्रा में फैला हुआ है और कंपनी का मार्केट कैप भी 1700 करोड़ रुपये है.

जर्मनी से आइसक्रीम बनाने की मशीन मंगवाई.
वाडीलाल गांधी ने अपने बेटे रणछोड़ लाल गांधी को यह कंपनी सौपी, और साल 1926 में जर्मनी से आइसक्रीम बनाने की मशीन मंगवाई.

खरीद काफी बढ़ गई.
इस ब्रांड की बनी आइसक्रीम को लोग इतना पसंद करने लगे कि इसकी खरीद काफी बढ़ गई.

अमेरिका में डिमांड
अमेरिका में इस ब्रांड के फ्रोजन आइसक्रीम को काफी पसंद किया जाने लगा.