India Daily Webstory

सोडा बेचने वाले ने बनाई 1,700 करोड़ रुपये की कंपनी


Priya Singh
Priya Singh
2023/12/11 21:26:30 IST
वाडीलाल आइसक्रीम

वाडीलाल आइसक्रीम

    वाडीलाल आइसक्रीम के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इस ब्रांड को काफी दिन हो गए है और लोग अब इसी पर भरोसा भी करते हैं.

India Daily
 देश की सबसे बड़ी और पुरानी आइसक्रीम कंपनी

देश की सबसे बड़ी और पुरानी आइसक्रीम कंपनी

    वाडीलाल देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी आइसक्रीम कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत गुजरात से 1907 में हुई थी और अब तक इस पर लोग भरोसा कर रहे हैं.

India Daily
वाडीलाल गांधी के साथ शुरुआत

वाडीलाल गांधी के साथ शुरुआत

    इस कंपनी की शुरुआत वाडीलाल गांधी के साथ शुरू हुई.

India Daily
 हाथ से चलने वाली स्वदेशी आइसक्रीम मशीन

हाथ से चलने वाली स्वदेशी आइसक्रीम मशीन

    जब यह कंपनी शुरू हुई थी उस वक्त आइसक्रीम बनाने के लिए हाथ से चलने वाली स्वदेशी आइसक्रीम मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था

India Daily
200 से अधिक फ्लेवर उपलब्ध

200 से अधिक फ्लेवर उपलब्ध

    आज इस ब्रांड में 200 से भी अधिक फ्लेवर की आइसक्रीम मिलती है.

India Daily
बड़ी मात्रा में फैला बिजनेस

बड़ी मात्रा में फैला बिजनेस

    इसका बिजनेस भी काफी बड़ी मात्रा में फैला हुआ है और कंपनी का मार्केट कैप भी 1700 करोड़ रुपये है.

India Daily
जर्मनी से आइसक्रीम बनाने की मशीन मंगवाई.

जर्मनी से आइसक्रीम बनाने की मशीन मंगवाई.

    वाडीलाल गांधी ने अपने बेटे रणछोड़ लाल गांधी को यह कंपनी सौपी, और साल 1926 में जर्मनी से आइसक्रीम बनाने की मशीन मंगवाई.

India Daily
खरीद काफी बढ़ गई.

खरीद काफी बढ़ गई.

    इस ब्रांड की बनी आइसक्रीम को लोग इतना पसंद करने लगे कि इसकी खरीद काफी बढ़ गई.

India Daily
अमेरिका में डिमांड

अमेरिका में डिमांड

    अमेरिका में इस ब्रांड के फ्रोजन आइसक्रीम को काफी पसंद किया जाने लगा.

India Daily
More Stories