Happy Mother's Day 2025: मां जैसी ममता देने वाली हर औरत को ऐसे कहें दिल से धन्यवाद


Anvi Shukla
2025/05/11 07:25:51 IST

1

    मां ही पहला स्पर्श, पहली आवाज और पहला सहारा होती हैं—उनसे ही हमारी जिंदगी की शुरुआत होती है.

Credit: social media

2

    मां केवल जन्म नहीं देती, वह जीवन भर बिना थके प्रेम, सुरक्षा और मार्गदर्शन की छाया बनकर साथ निभाती है.

Credit: social media

3

    हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है यह दिन, मातृत्व और मां के योगदान को सलाम करने का खास अवसर होता है.

Credit: social media

4

    मां, दादी, नानी, सास या मां जैसी हर महिला—इस दिन सभी को स्नेह और सम्मान देना एक खूबसूरत परंपरा है.

Credit: social media

5

    मां के लिए दिल से निकले अल्फाज़ और शायरियां उन्हें भावनाओं से भर देती हैं—उनके चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं.

Credit: social media

6

    मां, आपकी गोद में सुकून है, आपकी बातों में ज्ञान है और आपके आशीर्वाद में जीवन का वरदान है.

Credit: social media

7

    हर रिश्ते में मिलावट देखी, लेकिन मां के चेहरे पर कभी थकावट नहीं देखी. मां हमेशा निस्वार्थ प्यार करती है.

Credit: social media

8

    मां, आपके बिना मैं कुछ भी नहीं. आपने बिना रुके, मेरे लिए जो किया, वो कभी नहीं भुला सकता.

Credit: social media

9

    इस मदर्स डे पर मां और मां जैसी सभी महिलाओं को दिल से शुक्रिया कहें—उनकी ममता ही इस संसार की सबसे बड़ी ताकत है.

Credit: social media
More Stories