Halloween 2025: भारत की 10 सबसे डरावनी जगह, जानें कहानी?


Kuldeep Sharma
2025/10/29 19:26:28 IST

राजस्थान का भानगढ़ किला- भारत का सबसे डरावना प्लेस

    कहा जाता है कि एक तांत्रिक के श्राप से यह किला वीरान हो गया. रात में यहां प्रवेश पर ASI ने सख्त मनाही कर रखी है. हवा में अब भी अजीब सी बेचैनी महसूस होती है.

Credit: social media

महाराष्ट्र का शनिवारवाड़ा किला- आज भी यहां गूंजता है- ‘काका, मला वाचवा!’

    मराठा इतिहास का प्रतीक यह किला एक दर्दनाक हत्या की गवाही देता है. कहा जाता है कि पूर्णिमा की रात में नारायणराव की चीखें अब भी सुनाई देती हैं.

Credit: social media

राजस्थान का कुलधरा गांव- एक रात में गायब हुआ पूरा गांव

    कभी समृद्ध ब्राह्मण बस्ती रहा यह गांव आज खंडहर बन चुका है. लोग मानते हैं कि यहां के निवासियों ने इस जगह को हमेशा के लिए श्राप दिया था.

Credit: social media

पश्चिम बंगाल का डाउ हिल- सिर कटा लड़का और गूंजते कदमों की आवाज

    कुर्सियॉन्ग की यह पहाड़ी खूबसूरत जरूर है, लेकिन रात में यहां डर का साया मंडराता है. विक्टोरिया स्कूल के गलियारों से कदमों की आवाजें आती हैं.

Credit: social media

राजस्थान का बृज राज भवन- ब्रिटिश अफसर का भूत देता है ड्यूटी

    कोटा का यह हेरिटेज होटल रात में रहस्यमय हो जाता है. कहा जाता है कि 1857 में मारे गए मेजर बर्टन की आत्मा अब भी यहां पहरा देती है.

Credit: social media

दिल्ली की अग्रसेन की बावली- दिल्ली के दिल में बसा डर का कुआं

    कनॉट प्लेस के पास स्थित यह बावली जितनी शांत लगती है, उतनी ही डरावनी है. नीचे उतरते-उतरते सन्नाटा भारी होता जाता है.

Credit: social media

दिल्ली की जमाली-कमाली मस्जिद- जिन्नों की रहस्यमयी दुनिया

    मेहरौली की इस मस्जिद में अलौकिक शक्तियों का बसेरा कहा जाता है. यहां आने वाले लोग कानों में फुसफुसाहटें और ठंडी हवा का अहसास बताते हैं.

Credit: social media

दिल्ली का मालचा महल- नवाबों का महल या भूतों का घर?

    दिल्ली के जंगलों में छिपा यह महल कभी नवाब वंश का था. अब सिर्फ वीरानी, टूटे दरवाजे और रहस्यमयी कहानियां बची हैं.

Credit: social media

दिल्ली का फिरोजशाह कोटला किला- जिन्नों को चिट्ठियां लिखते हैं लोग

    हर गुरुवार यहां लोग दीपक और खत चढ़ाते हैं. माना जाता है कि यहां रहने वाले जिन्न अब भी इंसानों की फरियाद सुनते हैं.

Credit: social media

दिल्ली का भूली भटियारी का महल- सबसे भूला हुआ भूतिया महल

    रिज एरिया में स्थित यह 14वीं सदी का शिकार महल अब खंडहर है. कहा जाता है कि एक रानी अब भी यहां अपने राजा का इंतजार करती है.

Credit: social media
More Stories