भारत के ये 6 पॉपुलर फूड कई देशों में हैं बैन
Princy Sharma
2025/03/25 11:05:14 IST
भारत के डिश
भारत में कई डिशेज हैं जो अपने स्वाद और बनावट के लिए पॉपुलर हैं.
Credit: Pinterest विदेश में बैन
लेकिन क्या आपको पता है वही डिशेज कुछ देशों में बैन हैं. चलिए जानते हैं उन डिशेज के बारे में.
Credit: Pinterest घी
FDA ने अमेरिका में घी को बैन कर दिया है.उनका मानना है कि मोटापा, हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर जैसे खतरनाक समस्या पैदा हो सकती है.
Credit: Pinterest खसखस
खसखस, ताइवान, सिंगापुर, यूएई और सऊदी अरब में खसखस बैन है. क्योंकि इसमें मॉर्फीन का नशे वाला तत्व पाए जाते हैं.
Credit: Pinterest च्यवनप्राश
2005 से कनाडा बैन है क्योंकि इसमें mercury और lead पाया जाता है.
Credit: Pinterest समोसा
सोमालिया देश में समोसा बैन है क्योंकि वहां के 'अल शबाब' ग्रुप को इसकी तिकोनी शक्ल ईसाई धर्म के प्रतीक से मिलती-जुलती लगती है.
Credit: Pinterest कबाब
2017 में वेनिस शहर में कबाब बैन कर दिया है. क्योंकि शहर का परंपरा और माहौल बना रहे.
Credit: Pinterest भारतीय मसाले
भारत के पॉपुलर ब्रांड Everest और MDH के मसाले सिंगापुर और हांगकांग देश में बैन लगा दिया है. क्योंकि इन मसालों में कैंसर पैदा करने वाले ethylene oxide के इस्तेमाल का आरोप लगाया है.
Credit: Pinterest