गर्मी का कहर, न पानी न खाना, कैसे बचाएं बेजुबान जानवरों की जिंदगी?
India Daily Live
2024/05/26 12:49:10 IST
भीषण गर्मी
इस बार आने वाले दिनों में तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा.
Credit: Pinterestबेजुबान जानवर भी हैं परेशान
गर्मी के वजह से इंसान तो परेशान हो रहे हैं साथ में बेजुबान जानवरों को भी कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Credit: Pinterestबीमारी का खतरा
जानवरों के शरीर में बाल होने के वजह से उनकी स्किन तक ठंडक मुश्किल से पहुंच पाती है. जिसकी वजह से गर्मी में उन्हें बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.
Credit: Pinterestइन बातों का रखें ध्यान
ऐसे में इन 5 बातों का ध्यान रख कर बेजुबान जानवरों को भीषण गर्मी से बचा सकते हैं,
Credit: Pinterestपानी पिलाएं
जानवरों के पीने के लिए अपने आंगन या बालकनी में पानी का बर्तन रखें. इसके साथ उसे नियमित रूप से फिर से भरना याद रखें.
Credit: Pinterestछाव में जगह दें
दिन के सबसे गर्म समय में जानवरों को आराम करने के लिए और ठंडी जगह देने के लिए अपने बगीचे में उनके लिए छोटा घर जैसा बनाएं.
Credit: Pinterestखाना
गर्मियों के महीनों के दौरान पक्षी और जानवरों को अपनी एनर्जी बनाए रखने के लिए खाना के लिए बीज और पक्षी फीडर जैसी चीजें उन्हें दें.
Credit: Pinterestकेमिकल से बचें
अपने बगीचे में जानवरों और पक्षियों को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक केमिकल का उपयोग करने के बजाय प्राकृतिक पेस्ट कंट्रोल तरीकों को चुनें.
Credit: Pinterestगाड़ी ध्यान से चलाएं
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ताकि पानी और भोजन की तलाश में सड़कों को पार करने वाले बेजुबान जानवरों से टकराने से बचा जा सके.
Credit: Pinterest