नाश्ते से लेकर डिनर तक, रक्षाबंधन पर लजीज डिश खिलाकर जीते भाई का दिल!


Princy Sharma
2025/08/07 17:17:14 IST

रक्षाबंधन

    सावन में वैसे तो कई त्यौहार आते हैं, लेकिन रक्षाबंधन का त्यौहार इस महीने के अंत में मनाया जाता है. इस दिन का इंतजार हर भाई-बहन साल भर करते हैं.

Credit: Pinterest

मिठाइयां

    एक तरफ राखी पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, वहीं भाई उन्हें रक्षा के वचन के तौर पर ढेरों उपहार देते हैं. इसके अलावा, बहनें अपने भाइयों के लिए कई तरह की मिठाइयां और पकवान बनाती हैं.

Credit: Pinterest

डिशेज

    अगर आप भी अपने भाई के लिए कुछ खास बनाना चाहती हैं, तो यहां कुछ ऑप्शन दिए गए हैं.

Credit: Pinterest

डिशेज

    डिशेज अगर आप भी अपने भाई के लिए कुछ खास बनाना चाहती हैं, तो यहां कुछ ऑप्शन दिए गए हैं.

Credit: Pinterest

ब्रेकफास्ट

    ब्रेकफास्ट में आप अपनी भाई को कचौरी और सब्जी खिला सकते हैं. यह नाश्ते के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है.

Credit: Pinterest

दोपहर का लंच

    अगर आप वेज थाली बनाने की सोच रहे हैं, तो दोपहर के भोजन के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसमें आप दाल मखनी, कढ़ाई पनीर, रायता, नान, पुलाव और मिक्स वेज बना सकते हैं.

Credit: Pinterest

शाम का नाश्ता

    शाम 4 बजे आपको थोड़ी भूख लगना तय है. इसके लिए आप भेलपुरी या पापड़ी चाट बना सकते हैं. ये दोनों ही बनाने में बहुत आसान हैं.

Credit: Pinterest

डिनर

    रात के वक्त डिनर में आप चाइनीज खाने की बात करें तो आप रात के खाने में नूडल्स, फ्राइड राइस और मंचूरियन बना सकते हैं. ये चीजें बहुत स्वादिष्ट होती हैं.

Credit: Pinterest

डेजर्ट

    डेजर्ट में अपने भाई को आइसक्रीम या फ्रूट कस्टर्ड परोसें. ये बहुत स्वादिष्ट लगती है. खासकर जब आपको मीठे व्यंजनों की बजाय कुछ ठंडा खाने को मिले, तो उनका दिन भी बन जाएगा.

Credit: Pinterest
More Stories