फ्लाइट में बैठने से पहले हर महिलाएं रखें इन चीजों का ख्याल
Princy Sharma
2025/06/15 14:37:45 IST
फ्लाइट क्रैश
हाल ही में अहमदाबाद में हुई फ्लाइट क्रैश ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
Credit: Pinterestफ्लाइट यात्रा
इस घटना के बाद महिलाओं के लिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि वे अपनी फ्लाइट यात्रा से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जरूर ध्यान में रखें.
Credit: Pinterestजरूरी बातें
यहां हम आपके लिए लाए हैं 6 ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो जोहर महिला को अपनी यात्रा से पहले जरूर करनी चाहिए.
Credit: Pinterestपैक करें जरूरी सामान
कभी-कभी चेक-इन डिले हो सकता है, इसलिए हमेशा अपने जरूरी सामान जैसे कि दवाइयां, सैनिटरी प्रोडक्ट्स और अन्य चीजें छोटे पाउच में रखें.
Credit: Pinterestहाइड्रेशन
फ्लाइट में हवा बहुत सूखी होती है, जिससे आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है. फ्लाइट से पहले और दौरान पानी पीना न भूलें, ताकि आप पूरी यात्रा में हाइड्रेटेड रहें.
Credit: Pinterestआरामदायक कपड़े पहनें
लंबी फ्लाइट के लिए आरामदायक और सांस लेने वाली कपड़े पहनें. स्लिप-ऑन जूते चुनें ताकि आपको उतारने और पहनने में कोई परेशानी न हो.
Credit: Pinterestपावर बैंक ले जाएं
आजकल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. इसे फ्लाइट से पहले पूरी तरह चार्ज कर लें और अपने साथ एक पावर बैंक रखें ताकि यात्रा के दौरान आपके पास बैटरी की कमी न हो.
Credit: Pinterestजरूरी दस्तावेज रखें पास
अपना पासपोर्ट, बोर्डिंग पास, आईडी, वीजा और आपातकालीन संपर्क नंबर ऐसे स्थान पर रखें, जहां से आसानी से निकल सकें. इसके साथ डिजिटल कॉपी भी बनाकर रखें।
Credit: Pinterestसेल्फ-केयर
अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और यात्रा के दौरान अपने लाइव लोकेशन को किसी भरोसेमंद संपर्क के साथ शेयर करें. भारी मेकअप से बचें ताकि आप यात्रा के दौरान आरामदायक महसूस करें.
Credit: Pinterest