India Daily Webstory

ये हैं गर्मियों की ट्रेंडी हेयरस्टाइल, कैरी कर बेहद हसीन लगेंगी आप


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/25 13:23:30 IST
स्कार्फ ब्रैड

स्कार्फ ब्रैड

    स्कार्फ ब्रैड आपको बेहद कुल लुक देने में मदद करेगा. इस लुक को कैरी कैरी करने के लिए स्कार्फ की जरूरत होगी.

India Daily
Credit: Pinterest
साइड ब्रैड

साइड ब्रैड

    गर्मियों के लिए साइड ब्रैड बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस लुक में बेहद हसीन लगेंगी.

India Daily
Credit: Pinterest
शॉर्ट वेवी हेयर

शॉर्ट वेवी हेयर

    अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें वेवी लुक दे सकते हैं. इसे आप फ्लोरल ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
हाफ पोनीटेल

हाफ पोनीटेल

    हाफ पोनीटेल में आप बेहद क्यूट लगेंगी. इस हेयरस्टाइल को खूबसूरत बनाने के लिए आप अच्छे बैंड रबर बैंड चुन सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
बन या जुड़ा

बन या जुड़ा

    यह हेयर स्टाइल गर्मियों की सबसे पॉपुलर हेयरस्टाइल हैं. यह हेयरस्टाइल में आपको काफी आरामदायक महसूस होगा. वहीं, इस लुक में बेहद प्यारी भी लगेंगी.

India Daily
Credit: Instagram
बब्ल पोनीटेल

बब्ल पोनीटेल

    बब्ल पोनीटेल हेयरस्टाइल को कैरी करके आपको गर्मी नहीं लगेगी और आपको क्लासी लुक भी देगा. आप चाहें तो इस हेयरस्टाइल को ऑफिस जाते समय कैरी कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
हेयरबैंड विद हाई बन

हेयरबैंड विद हाई बन

    अगर आप बीच या ट्रिप पर जा रही हैं तो इस लुक को रिक्रिएट कर सकती है. इसके अलावा हेयर बैंड विद हाई बन हेयर स्टाइल में आप प्यारी भी लगेंगी

India Daily
Credit: Pinterest
फ्रेंच ब्रैड

फ्रेंच ब्रैड

    फ्रेंच ब्रैड गर्मी के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल साबित हो सकती है. यह लुक कैरी करने से आपको गर्मी नहीं लगेगी.

India Daily
Credit: Pinterest
नॉर्मल पोनीटेल

नॉर्मल पोनीटेल

    नॉर्मल पोनीटेल बेहद आम हेयरस्टाइल है लेकिन इसे कैरी करके आपको गर्मी से राहत मिल सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories