Alvida Jumma Mubarak 2025: रमजान और जुम्मे की विदाई, कुछ इस तरह दें अपनों को दिल से मुबारकबाद


Anvi Shukla
2025/03/28 08:39:43 IST

1

    रमजान को अलविदा कहते हुए, हमारी प्रार्थनाएं स्वीकार हो और हमारे पाप माफ किए जाएं. अल्लाह की रहमत और दया हम पर सदा बनी रहे. अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!

Credit: pinterest

2

    इस खास अलविदा जुम्मा पर, अल्लाह से दुआ है कि वह हमें क्षमा, खुशी और सफलता से नवाजे. अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!

Credit: pinterest

3

    अल्लाह हमारे उपवास, प्रार्थनाएं और अच्छे कर्मों को स्वीकार करे और हमें इस अलविदा जुम्मा के दिन अपनी विशेष दया और कृपा दे. अग्रिम ईद मुबारक!

Credit: pinterest

4

    इस अलविदा जुम्मा की शक्ति आपके दिल में शांति और सुकून का एहसास कराए. अल्लाह के रास्ते पर चलकर हम सच्चे सुकून को पा सकें.

Credit: pinterest

5

    अल्लाह आपको खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि से नवाजे. इस दिन की मोहब्बत और बरकत आपके जीवन में सदैव बनी रहे.

Credit: pinterest

6

    अल्लाह हमें सही रास्ते पर मार्गदर्शन करे और हमें ज्ञान और समझ का तोहफा दे. इस अलविदा जुम्मा पर उसकी विशेष कृपा हम पर बनी रहे.

Credit: pinterest

7

    जैसे-जैसे रमजान का पाक महीना खत्म हो रहा है, अल्लाह की कृपा और रहमतें हमारे साथ हमेशा बनी रहें. अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!

Credit: pinterest

8

    इस खास अलविदा जुम्मा पर हमारे विश्वास को और मजबूत बनाए और हमें अल्लाह के करीब लाए. जुमा-उल-विदा मुबारक, हर दुआ कबूल हो!

Credit: pinterest

9

    अल्लाह आपकी और आपके परिवार की जिंदगी में हमेशा खुशियां और बरकतें लाए. इस अलविदा जुम्मा पर उसकी दुआओं का साया हमेशा आपके ऊपर रहे.

Credit: pinterest

10

    अल्लाह की रहमत से इस अलविदा जुम्मा को खास बनाएं. आपकी जिंदगी में हर मोड़ पर खुशी, शांति और सफलता का वास हो. अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!

Credit: pinterest
More Stories