कहीं सरसों के तेल में मिलावट तो नहीं? चुटकियों में ऐसे लगाएं पता


Princy Sharma
2025/10/24 16:43:05 IST

सरसों का तेल

    सरसों का तेल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन आजकल मार्केट में मिलावटी तेल भी खूब बिक रहे हैं जिससे सेहत खराब हो जाती है.

Credit: Pinterest

पहचाने का तरीका

    ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप खुद पता लगा सकते हैं कि आपका तेल असली है या नकली. चलिए जानते हैं खास ट्रिक्स के बारे में

Credit: Pinterest

खुशबू से करें पहचान

    शुद्ध सरसों के तेल से तीखी, तेज और नेचुरल खुशबू आती है. अगर तेल की खुशबू बहुत हल्की है या केमिकल जैसी महक आ रही है, तो यह मिलावटी हो सकती है.

Credit: Pinterest

फ्रीजिंग टेस्ट

    थोड़ा सा तेल लें और फ्रिज में 3–4 घंटे के लिए रख दें. अगर तेल ठोस होकर जम जाए, तो वोशुद्ध सरसों का तेल है. लेकिन अगर तेल आधा जमता है या तरल बना रहता है मिलावटी है.

Credit: Pinterest

पेपर टेस्ट

    एक सफेद पेपर पर सरसों तेल की कुछ बूंदें डालें. अगर तेल धीरे-धीरे फैलता है और पीला दाग छोड़ता है, तो तेल असली है.लेकिन अगर तेल तेजी से फैल जाता है*और पानी जैसा हो जाता है तो समझ लें तेल में मिलावट है.

Credit: Pinterest

आयोडीन टेस्ट

    थोड़े से सरसों के तेल में 2-3 बूंद आयोडीन सॉल्यूशन डालें. अगर रंग नीला या काला हो जाए, तो तेल में मिलावट है. शुद्ध तेल का रंग जैसा का तैसा रहेगा.

Credit: Pinterest

दीया टेस्ट

    एक दीए में सरसों का तेल डालकर जलाएं. अगर तेल बिना ज्यादा धुआं दिए जलता है, तो वो शुद्ध है. लेकिन अगर दीया धुआं छोड़ता है या बदबू देता है, तो उसमें केमिकल्स की मिलावट है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories