दुर्गा पूजा में पाना चाहती हैं बंगाली लुक? इन 4 एक्ट्रेसेस से लें टिप्स


Princy Sharma
2025/09/25 15:06:45 IST

दुर्गा पूजा

    दुर्गा पूजा के दौरान हर कोई खूबसूरत और ट्रेडिशनल दिखना चाहता है. अगर आप भी इस बार पंडाल हॉपिंग की प्लानिंग कर रही हैं, तो इन एक्ट्रेसेस के बंगाली लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

Credit: Pinterest

पूजा बनर्जी का रॉयल लुक

    आगर आप रॉयल और ग्रेसफुल लुक पाना चाहती हैं तो पूजा बनर्जी की कांजीवरम सिल्क हैवी साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी को मैचिंग पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

Credit: Pinterest

मौनी रॉय

    यंग गर्ल्स मौनी रॉय का सिंपल पर स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने कॉटन साड़ी को पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

Credit: Pinterest

पूजा बनर्जी

    नई-नवेली दुल्हनें  पूजा बनर्जी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. उन्होंने लाइटवेट साड़ी पहनी हैं और मांग टीका और लेयर ईयररिंग्स से लुक को पूरा किया है.

Credit: Pinterest

टीना दत्ता

    टीना दत्ता ने इस तस्वीर में रेड-बॉर्डर वाली साड़ी, मैचिंग रेड बैंगल्स और हैवी गोल्डन ज्वेलरी पहनी हुई है. उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए बन हेयर स्टाइल कैरी की है.

Credit: Pinterest

रूपाली गांगुली

    रूपाली गांगुली ने साड़ी को ट्रेडिशनल बंगाली कंगन के साथ मैच किया है. अगर आप क्लासी और एलीगेंट दिखना चाहती हैं, तो ये लुक बेस्ट है.

Credit: Pinterest

देवोलीना भट्टाचार्जी

    देवोलीना भट्टाचार्जी का ये लुक सिंपल साड़ी में भी क्लासी दिखने का परफेक्ट आइडिया है. उन्होंने कॉटन सिल्क प्रिंटेड साड़ी को कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना है. 

Credit: Pinterest
More Stories