दिवाली पर नहीं खोना चाहते आंख तो ये खबर जरूर पढ़ें
Antima Pal
2025/10/19 17:52:24 IST
पटाखों का धुआं, चिंगारी बन सकते हैं खतरा
दिवाली पर पटाखों का धुआं, चिंगारी और तेज रोशनी आंखों के लिए खतरा बन सकते हैं.
Credit: social mediaलापरवाही कर देगी बड़ा नुकसान
जरा सी लापरवाही आपकी आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा सकती है.
Credit: social mediaइन सावधानियों को जरूर अपनाएं
आइए जानते हैं कि दिवाली 2025 पर अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए किन सावधानियों को अपनाना चाहिए.
Credit: social mediaप्रोटेक्टिव ग्लासेज हैं जरूरी
चश्मा आंखों को सीधे तौर पर धुएं के संपर्क में आने से बचाएगा.
Credit: social mediaआई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें
पटाखों के धुएं से आंखों में ड्राईनेस और जलन की समस्या आम है, ऐसे में डॉक्टर से पूछकर आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें.
Credit: social mediaआंखों को बार-बार न छुएं और साफ पानी से धोएं
अगर धुएं के संपर्क में आने के बाद आपकी आंखों में खुजली या जलन हो रही है, तो उन्हें बार-बार न रगड़ें.
Credit: social mediaआंखों को ठंडे पानी से हल्के हाथों से धोएं
इसके बजाय, आंखों को ठंडे और साफ पानी से हल्के हाथों से धो लें.
Credit: social mediaसेहत के साथ ना करें खिलवाड़
बता दें कि दिवाली में जरा सी लापरवाही आंखों की रोशनी छीन सकती है.
Credit: social mediaकम 10 से 15 फीट की दूरी बनाए
पटाखा जलाते समय कम से कम 10 से 15 फीट की दूरी बनाए रखें.
Credit: social mediaखतरनाक पटाखे न जलाएं
खासतौर पर छोटे बच्चे रॉकेट या बम जैसे खतरनाक पटाखे न जलाएं.
Credit: social media