दिवाली पर नहीं खोना चाहते आंख तो ये खबर जरूर पढ़ें


Antima Pal
2025/10/19 17:52:24 IST

पटाखों का धुआं, चिंगारी बन सकते हैं खतरा

    दिवाली पर पटाखों का धुआं, चिंगारी और तेज रोशनी आंखों के लिए खतरा बन सकते हैं.

Credit: social media

लापरवाही कर देगी बड़ा नुकसान

    जरा सी लापरवाही आपकी आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा सकती है.

Credit: social media

इन सावधानियों को जरूर अपनाएं

    आइए जानते हैं कि दिवाली 2025 पर अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए किन सावधानियों को अपनाना चाहिए.

Credit: social media

प्रोटेक्टिव ग्लासेज हैं जरूरी

    चश्मा आंखों को सीधे तौर पर धुएं के संपर्क में आने से बचाएगा.

Credit: social media

आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें

    पटाखों के धुएं से आंखों में ड्राईनेस और जलन की समस्या आम है, ऐसे में डॉक्टर से पूछकर आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें.

Credit: social media

आंखों को बार-बार न छुएं और साफ पानी से धोएं

    अगर धुएं के संपर्क में आने के बाद आपकी आंखों में खुजली या जलन हो रही है, तो उन्हें बार-बार न रगड़ें.

Credit: social media

आंखों को ठंडे पानी से हल्के हाथों से धोएं

    इसके बजाय, आंखों को ठंडे और साफ पानी से हल्के हाथों से धो लें.

Credit: social media

सेहत के साथ ना करें खिलवाड़

    बता दें कि दिवाली में जरा सी लापरवाही आंखों की रोशनी छीन सकती है.

Credit: social media

कम 10 से 15 फीट की दूरी बनाए

    पटाखा जलाते समय कम से कम 10 से 15 फीट की दूरी बनाए रखें.

Credit: social media

खतरनाक पटाखे न जलाएं

    खासतौर पर छोटे बच्चे रॉकेट या बम जैसे खतरनाक पटाखे न जलाएं.

Credit: social media
More Stories