इन 5 फूल से करें दिवाली की सजावट, खुशबू और ताजगी से महक उठेगा घर!
Princy Sharma
2025/10/10 16:21:55 IST
त्योहारों का मौसम
त्योहारों का मौसम आते ही हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे खूबसूरत और खुशबूदार दिखे. लाइट्स और शोपीस तो बहुत लोग लगाते हैं, लेकिन फूलों से की गई सजावट एक अलग ही चमक लाती है.
Credit: Pinterest सजावट के लिए फूल
आइए जानते हैं ऐसे कुछ फूलों के बारे में जो न सिर्फ सुंदर हैं, बल्कि लंबे समय तक ताजे भी रहते हैं.
Credit: Pinterest ऑर्किड
नीले, बैंगनी, सफेद जैसे कई रंगों में मिलता है. महीनों तक ताजगी बनाए रखता है. फूलदान या गमले में लगाएं, घर को मिलेगा शाही लुक.
Credit: Pinterest चमेली
चमेली, छोटे सफेद फूल होते हैं जिसमें बेहद मनमोहक खुशबू आती है. इसे आप माला, गजरा या पूजा में करें इस्तेमाल कर सकते हैं. सूखने के बाद भी फूल में खुशबू बनी रहती है.
Credit: Pinterest गेंदे के फूल
गेंदे के फूल पीले और नारंगी रंग में मिलते हैं. माला बनाकर दरवाजे, मंदिर या पूजा स्थल पर सजाएं. ये फूल गर्मी और नमी में भी जल्दी मुरझाते नहीं.
Credit: Pinterest रजनीगंधा
सफेद रंग के लंबे रजनीगंधा फूल, खास खुशबू के लिए मशहूर. फूलदान, थाल सजावट या दरवाजों पर इस्तेमाल करें. यह दीवाली, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के लिए परफेक्ट हैं.
Credit: Pinterest गुलाब
लाल, सफेद, पीले और गुलाबी रंगों में मिलते हैं. गुलाब को पानी में रखने पर कई दिन ताजे रहते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों से रंगोली या फूलदान में सजावट करें.
Credit: Pinterest