इस दिवाली घर की रौनक बढ़ाने के लिए बनाए ये रंगोली, खुश हो जाएंगी मां लक्ष्मी


Babli Rautela
2025/10/20 09:33:32 IST

दिवाली पर रंगोली

    दिवाली के समय घरों को सजाने में रंगोली का विशेष स्थान है. यह न सिर्फ घर को सुंदर बनाती है बल्कि शुभता और सकारात्मक ऊर्जा भी लाती है.

Credit: Pinterest

सिंपल और सोबर रंगोली

    अगर आप साधारण रंगोली पसंद करती हैं तो फूल-पत्ती और दीए वाला यह डिज़ाइन आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. इसके बीच में हैप्पी दिवाली लिखा गया है.

Credit: Pinterest

मोर का डिजाइन

    मोर के डिजाइन वाली ये रंगोली आपके घर में चार चांद लगा सकती है. इसमें बेहद सारे रंग आपके घर को भी खुशियों से भर देंगे.

Credit: Pinterest

दीपावली का संदेश

    एक तरफ स्क्वायर बनाकर उसके अंदर दीपावली लिखा गया है. यह डिज़ाइन छोटे घरों या सीमित जगह में आसानी से बनाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

दो मोर और दीया से रौनक

    इस डिजाइन को अपनाकर न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि पूरे त्यौहार का आनंद और भी बढ़ जाता है.

Credit: Pinterest

मोर और मां लक्ष्मी के पद चिन्ह

    इस डिजाइन में मोर का चित्र, रंगीन सर्कल और अंदर मां लक्ष्मी के पद चिन्ह बने हैं. यह रंगोली आध्यात्मिक और सौंदर्यपूर्ण दोनों तरह से आकर्षक है.

Credit: Pinterest

हरे-नीले स्कर्ल वाले रंगोली

    इस डिजाइन में हरे और नीले रंग के स्कर्ल बनाकर बीच में हैप्पी दिवाली लिखा गया है. बाहरी हिस्से में झालर और फूल-पत्ती की तोरण सजाई गई है.

Credit: Pinterest

मोर और दीया वाला पैटर्न

    इस रंगोली में दो मोर और दीए के साथ सर्कल डिजाइन तैयार किया गया है. मोर पंख और फूल-पत्ती के डिजाइन इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं.

Credit: Pinterest

दीए और फूल-पत्ती वाला डिजािन

    सर्कल के अंदर दीए और सरल डिजाइन बनाया गया है. बाहर फूलों का पैटर्न इसे और भी आकर्षक बनाता है.

Credit: Pinterest
More Stories