अक्टूबर में प्रदूषण के मामले में दिल्ली छठे पायदान पर, टॉप पर कौन?


Kuldeep Sharma
2025/11/04 19:52:59 IST

अक्टूबर 2025 में दिल्ली छठवीं सबसे प्रदूषित शहर

    CREA के अध्ययन के अनुसार अक्टूबर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से बिगड़ी, और यह NCR में गाज़ियाबाद और नोएडा के बाद छठे स्थान पर रही.

Credit: social media

धरुहेरा सबसे खराब हवा वाला शहर

    हरियाणा का धरुहेरा अक्टूबर में सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां औसत PM2.5 123 µg/m³ दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय मानक से बहुत अधिक है.

Credit: social media

दिल्ली में PM2.5 स्तर में तेजी

    अक्टूबर में दिल्ली का औसत PM2.5 स्तर 107 mg/m3, जो सितंबर के 36 mg/m3 से तीन गुना अधिक है, प्रदूषण में अचानक और चिंताजनक वृद्धि दिखा रही है.

Credit: social media

शिलांग सबसे स्वच्छ

    शिलांग, मेघालय ने सबसे साफ शहर होने का गौरव पाया, जहां औसत PM2.5 केवल 10 µg/m³ दर्ज किया गया.

Credit: social media

केवल पराली जलाना नहीं है कारण

    अक्टूबर में पराली जलाने से दिल्ली के PM2.5 का केवल 6% हिस्सा प्रभावित हुआ, जबकि प्रदूषण सालभर के स्रोतों जैसे वाहन, उद्योग और निर्माण गतिविधियों से बढ़ा.

Credit: social media

भारत बनाम WHO मानक

    249 शहरों में 212 शहरों ने भारत के NAAQS मानक (60 mg/m3) को पूरा किया, लेकिन केवल 6 शहर WHO के 15 mg/m3 दैनिक सुरक्षित स्तर पर रहे.

Credit: social media

NCR और आसपास के शहर गंभीर

    सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़, भिवाड़ी, ग्रेटर नोएडा, हापुर और गुरुग्राम शामिल हैं.

Credit: social media

'Good' वायु गुणवत्ता में गिरावट

    सितंबर में 179 शहरों में अच्छी हवा थी, जबकि अक्टूबर में यह संख्या केवल 68 रह गई, ठंड के महीनों में वायु प्रदूषण चुनौतीपूर्ण बना.

Credit: social media

बढ़ते प्रदूषण का खतरा

    NCR में लगातार बढ़ता PM2.5 स्तर लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है, जिससे श्वसन और हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Credit: social media

दीर्घकालिक उपाय जरूरी

    वर्ष भर जारी प्रदूषण को रोकने के लिए वाहन, उद्योग और निर्माण गतिविधियों से उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए स्थायी नीतियां और कठोर कदम उठाने होंगे.

Credit: social media
More Stories