मोजे पहनने के बाद भी पैर ठंडे? यह सिर्फ सर्दी नहीं
मौसम नहीं, संकेत कुछ और
पैर ठंडे रहना कभी-कभी शरीर के अंदरूनी बदलाव का पहला अलर्ट होता है.
ब्लड सर्कुलेशन में कमी
धमनियों में रक्त का प्रवाह धीमा हो तो गर्मी पैरों तक नहीं पहुंचती.
विटामिन-बी12 की कमी
इस कमी से नसें कमजोर होती हैं और ठंड का एहसास बढ़ जाता है.
थायरॉइड का असंतुलन
थायरॉइड कम सक्रिय हो तो शरीर का ताप नियंत्रण प्रभावित होता है.
एनीमिया भी हो सकता है कारण
खून में हीमोग्लोबिन कम हो तो ऑक्सीजन सप्लाई घटती है, पैर ठंडे लगते हैं.
डायबिटीज और नसों पर असर
डायबिटीज की शुरुआत में पैरों की नसें संवेदनशीलता खोने लगती हैं.
केवल मोजे समाधान नहीं
मोजे गर्म रखते हैं, लेकिन असली वजह का इलाज जरूरी है.
दिल से जुड़ी हल्की चेतावनी
कुछ मामलों में यह हृदय द्वारा रक्त पंपिंग क्षमता में कमी का संकेत हो सकता है.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.