कॉफी या चाय, आखिर किससे मिलती है ज्यादा एनर्जी?


Reepu Kumari
2025/11/16 15:20:14 IST

कैफीन की मात्रा

    कॉफी में चाय की तुलना में कैफीन ज्यादा होती है, इसलिए यह जल्दी एनर्जी देती है.

Credit: Pinterest

शरीर पर असर

    कॉफी त्वरित ऊर्जा देती है, जबकि चाय शरीर को धीमे और स्थिर रूप से एक्टिव रखती है.

Credit: Pinterest

स्ट्रेस पर प्रभाव

    चाय में मौजूद L-theanine तनाव कम कर शांत महसूस कराती है, जबकि कॉफी कई बार बेचैनी बढ़ा सकती है.

Credit: Pinterest

दिल की धड़कन पर असर

    कॉफी पल्स थोड़ा बढ़ाती है, जबकि चाय का असर हल्का रहता है.

Credit: Pinterest

नींद पर प्रभाव

    कॉफी नींद को अधिक प्रभावित करती है, जबकि चाय का असर कम होता है.

Credit: Pinterest

एक्सरसाइज के दौरान

    वर्कआउट से पहले कॉफी ज्यादा तेज ऊर्जा देकर परफॉर्मेंस बढ़ाती है.

Credit: Pinterest

पाचन पर असर

    चाय पेट पर हल्की होती है, जबकि कॉफी कुछ लोगों में एसिडिटी बढ़ा सकती है.

Credit: Pinterest

लंबी ताजगी

    चाय का असर लंबे समय तक चलता है, जबकि कॉफी का बूस्ट जल्दी उतर जाता है.

Credit: Pinterest

किसे चुनें?

    अगर तेज ऊर्जा चाहिए तो कॉफी चुनें, और हल्की-स्थिर ताजगी चाहिए तो चाय बेहतर है.

Credit: Pinterest
More Stories