India Daily Webstory

नारियल तेल में इसे मिलाकर लगाने से चेहरा हो जाता है बेदाग, झुर्रियां भी नहीं दिखती


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2023/11/29 09:40:39 IST
 स्किन बेदाग और ग्लोइंग

स्किन बेदाग और ग्लोइंग

    आईए जानते है किस-किस तरह से चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं जिससे झुर्रियां कम होने लगें और स्किन बेदाग और ग्लोइंग दिखे.

India Daily
 2 से 3 बूंदे लें

2 से 3 बूंदे लें

    रात को सोने से पहले हथेली पर नारियल तेल की 2 से 3 बूंदे लें और चेहरे पर धीर हाथों से मले, सुबह उठकर चेहरा धो लें इससे आपके चेहरे की चमक बढेगी.

India Daily
नारियल तेल में नींबू

नारियल तेल में नींबू

    नारियल तेल में नींबू के रस को मिलाकर लगाया जा सकता है. 15 से 20 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लें इससे झुर्रियों को राहत मिलेगी.

India Daily
 कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल

    झुर्रियां कम करने के लिए नारियल के तेल में कैस्टर ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है.

India Daily
एंटी-ऑक्सीडेंट्स

एंटी-ऑक्सीडेंट्स

    इन दोनों तेलों को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा को एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा मिलती है.

India Daily
2 चम्मच शहद  में 2 चम्मच नारियल

2 चम्मच शहद में 2 चम्मच नारियल

    2 चम्मच शहद में 2 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें.

India Daily
फेस मास्क

फेस मास्क

    इस फेस मास्क का झुर्रियों पर कमाल का असर दिखता है.

India Daily
More Stories