छठ पूजा पर स्किन करेगी शाइन, बस अपना लें ये देसी नुस्खे


Antima Pal
2025/10/23 19:37:45 IST

बेसन और दही का पैक बेहद असरदार

    छठ पूजा के दिनों में चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए बेसन और दही का पैक बेहद असरदार है.

Credit: social media

हो जाती है स्किन साफ और चमकदार

    इसे हफ्ते में दो बार लगाने से स्किन साफ और चमकदार हो जाती है.

Credit: social media

त्वचा को पोषण देने का करता है काम

    हल्दी को प्राकृतिक एंटीसेप्टिक माना जाता है और दूध त्वचा को पोषण देने का काम करता है.

Credit: social media

स्किन होती है ब्राइट

    हल्दी और दूध का लेप चेहरे पर लगाने से स्किन ब्राइट होती है और पिंपल्स भी कम हो जाते हैं.

Credit: social media

गुलाबजल सबसे अच्छा उपाय

    स्किन को ताजगी देने के लिए गुलाबजल सबसे अच्छा उपाय है.

Credit: social media

स्किन करती है तुरंत हाइड्रेट

    चेहरे पर गुलाबजल लगाने से स्किन तुरंत हाइड्रेट और फ्रेश महसूस करती है.

Credit: social media

मास्क लगाने से निखर जाता है चेहरा

    छठ पूजा के दौरान इसका मास्क लगाने से चेहरा निखर जाता है और स्किन हेल्दी व ग्लोइंग दिखने लगती है.

Credit: social media

धूप और प्रदूषण से मिलेगाी राहत

    छठ पूजा के दिनों में धूप और प्रदूषण से बचाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें.

Credit: social media

एलोवेरा है स्किन का बेस्ट फ्रेंड

    एलोवेरा को स्किन का बेस्ट फ्रेंड माना जाता है.

Credit: social media

शहद में होते हैं मॉइश्चराइजिंग गुण

    इसके अलावा शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं और नींबू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है.

Credit: social media
More Stories